बरेली: थाना बारादरी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रेमनगर के नारी निकेतन से एक महिला सबकी नज़रों से बचते हुए बाहर निकल गई. इसके बाद महिला सीआई पार्क में पेड़ पर चढ़ गई. इसके बाद भी काफी देर तक हंगामा थमा नहीं.
मामले की जानकारी पार्क में टहलने के लिए पहुंचे लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो महिला को समझा बुझाकर उतारना चाहा, लेकिन महिला नहीं उतरी. इसके बाद क्रेन को बुलाया गया और महिला को उतारा गया.
पुलिस ने महिला को उतारकर नारी निकेतन भिजवा दिया है. फिलहाल मामला अधिकारियों के पास पहुंचा तो महिला के मानसिक विक्षिप्त होने की बात कही गई है.