बरेली: जिले की मीरगंज में दबंगों को सिगरेट उधार न देने की सजा 50 वर्षीय महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. सिगरेट उधार न देने से नाराज दबंगों ने महिला के साथ जमकर मारपीट की. इलाज के दौरान बरेली के जिला अस्पताल में महिला की मौत हो गई. पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रही है.
बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के ललितपुर में रहने वाली 50 वर्षीय रामूर्ति देवी घर के पास ही परचूनी का खोखा चलाती हैं. उसी दुकान से उनका घर का खर्चा चलता है. 50 वर्षीय रामूर्ति देवी का पति दिल्ली में रहकर पुताई का काम करता है. जबकि, वह बच्चों के साथ यहां रहती है. घर के पास ही रहने वाले दबंगों ने महिला की जान ले ली.
बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम जब 50 वर्षीय रामूर्ति देवी दुकान बंद करने जा रही थी. तभी, उसके मोहल्ले के रहने वाले दबंग विनोद अपने तीन और साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और सिगरेट उधार मांगने लगा. रामूर्ति देवी ने दुकान बंद करते वक्त सिगरेट उधार देने से मना कर दिया. आरोप है कि इसके बाद नाराज दबंगों ने 50 वर्षीय रामूर्ति देवी के साथ जमकर लात घूंसे मारे. मारपीट के दौरान रामूर्ति देवी का बेटा उसे बचाने पहुंचा. दबंगों ने उसके साथ भी मारपीट की. मारपीट के दौरान महिला को काफी चोटें आईं.
इसे भी पढ़े-छेड़छाड़ का विरोध करने पर मुस्लिम युवक ने हिंदू महिला को जूते से मारा, भाजपाइयों ने घेरा थाना
रामूर्ति देवी के बेटे वीरेंद्र का आरोप है कि बुधवार की देर शाम सिगरेट उधार न देने पर मोहल्ले के ही विनोद और उसके साथियों ने उनकी मां के साथ मारपीट की. जब वह इस मामले की शिकायत करने पुलिस के पास गया, तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद गुरुवार को फिर दबंगों ने रामूर्ति देवी के साथ मारपीट की. इसके बाद पीड़िता का बेटा फिर मीरगंज थाने में शिकायत करने पहुंचा. पुलिस ने रामूर्ति देवी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान शुक्रवार की तड़के रामूर्ति देवी की मौत हो गई.
मीरगंज थाने के इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि उधार ना देने को लेकर रामूर्ति देवी के साथ उनके ही मोहल्ले के विनोद और उसके भाई ने मारपीट की थी. इसकी शिकायत लेकर पीड़ित गुरुवार को उनके पास पहुंचे थे. पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था. सूचना मिल रही है कि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज ( non cognizable offense) है. शव के पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम कोशिश में लगी है.
यह भी पढ़े-झांसी में युवती से रेप, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार