ETV Bharat / state

बरेली में अवैध संबंध के शक में पत्नी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या - बरेली की न्यूज

बरेली में पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी पति ने एक युवक को भी गोली मारी. इसके बाद वह फरार हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 9:31 PM IST

बरेलीः बरेली में अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद हत्यारोपी पति ने उस युवक को भी गोली मार दी जिस पर उसे शक था. घटना को अंजाम देने के आरोपी पति फरार हो गया. घटना की सूचना पर हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

थाना फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला लोधी नगर में कृष्ण पाल उर्फ चलवे अपने परिवार के साथ रहता है. वह अपनी 27 वर्षीय पत्नी पूजा के लोधी नगर में रहने वाले फल विक्रेता मुन्ना से अवैध संबंध होने का शक करता था. आज इसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया. पहले तो उसने अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटा. पिटाई से बचने के लिए जब पत्नी घर से भागी तो आरोपी पति ने पीछा कर उसे पीछे से दो गोली मार दी. पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद वह लोधी नगर चौराहे पर पहुंच गया. वहां फल विक्रेता मुन्ना को भी उसने गोली मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया.

दिनदहाड़े मुख्य बाजार में गोली चलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव में पहुंच कर पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.वहीं घायल मुन्ना को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मृतका के दो पुत्र हैं.


जिस समय घर में पूजा और कृष्णपाल का विवाद हो रहा था. यह सारा घटनाक्रम उसके बच्चे देख रहे थे. पिता के डर से बच्चे चुपचाप छिपकर घर के एक कोने में खड़े थे. झगड़ा होने के बाद पूजा घर से निकल कर भागी तो उसके पीछे-पीछे पति कृष्णपाल भी दौड़ पड़ा और उसने रास्ते में दो फायर झोंक दिए. इसमें एक गोली पूजा के सीने में लगी और दूसरी गोली उसकी गर्दन पर लगी. वह मौके पर ही ढेर हो गई.वहीं बच्चों ने बाहर आकर देखा तो उनकी मां का शव पड़ा हुआ था. मां की लाश देखकर बच्चे जोर-जोर से रोने लगे.

एक माह पहले आया था जेल से छूटकर
कृष्णपाल उर्फ चलवे अपराधी प्रवृत्ति का शख्स है. उसने तीन महीने पहले मुन्ना के भाई दीपक को जान से मारने के प्रयास से उस पर गोली चलाई थी. तीन महीने पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. एक महीने पहले वह जमानत पर छूटकर आया था. इससे पहले भी वह कई बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका था.

ये भी पढ़ेंः संभल में दबंगों के डर से मकान बेच रहे ग्रामीण, 30 घरों पर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है'

बरेलीः बरेली में अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद हत्यारोपी पति ने उस युवक को भी गोली मार दी जिस पर उसे शक था. घटना को अंजाम देने के आरोपी पति फरार हो गया. घटना की सूचना पर हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

थाना फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला लोधी नगर में कृष्ण पाल उर्फ चलवे अपने परिवार के साथ रहता है. वह अपनी 27 वर्षीय पत्नी पूजा के लोधी नगर में रहने वाले फल विक्रेता मुन्ना से अवैध संबंध होने का शक करता था. आज इसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया. पहले तो उसने अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटा. पिटाई से बचने के लिए जब पत्नी घर से भागी तो आरोपी पति ने पीछा कर उसे पीछे से दो गोली मार दी. पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद वह लोधी नगर चौराहे पर पहुंच गया. वहां फल विक्रेता मुन्ना को भी उसने गोली मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया.

दिनदहाड़े मुख्य बाजार में गोली चलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव में पहुंच कर पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.वहीं घायल मुन्ना को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मृतका के दो पुत्र हैं.


जिस समय घर में पूजा और कृष्णपाल का विवाद हो रहा था. यह सारा घटनाक्रम उसके बच्चे देख रहे थे. पिता के डर से बच्चे चुपचाप छिपकर घर के एक कोने में खड़े थे. झगड़ा होने के बाद पूजा घर से निकल कर भागी तो उसके पीछे-पीछे पति कृष्णपाल भी दौड़ पड़ा और उसने रास्ते में दो फायर झोंक दिए. इसमें एक गोली पूजा के सीने में लगी और दूसरी गोली उसकी गर्दन पर लगी. वह मौके पर ही ढेर हो गई.वहीं बच्चों ने बाहर आकर देखा तो उनकी मां का शव पड़ा हुआ था. मां की लाश देखकर बच्चे जोर-जोर से रोने लगे.

एक माह पहले आया था जेल से छूटकर
कृष्णपाल उर्फ चलवे अपराधी प्रवृत्ति का शख्स है. उसने तीन महीने पहले मुन्ना के भाई दीपक को जान से मारने के प्रयास से उस पर गोली चलाई थी. तीन महीने पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. एक महीने पहले वह जमानत पर छूटकर आया था. इससे पहले भी वह कई बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका था.

ये भी पढ़ेंः संभल में दबंगों के डर से मकान बेच रहे ग्रामीण, 30 घरों पर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.