बरेली: जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक युवती की सरेराह पिटाई कर दी. युवती को पीटने वालो में महिलाएं भी शामिल थी. युवती का कसूर इतना था कि उसने दबंगों की खिलाफ मारपीट की तहरीर दी थी. मामले का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस का जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रही है.
युवती ने लगाया आरोप
बरेली जनपद के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर चौकी इलाके की रहने वाली युवती ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव के दबंगों के खिलाफ बहेड़ी कोतवाली में तहरीर दी थी कि उसे गांव के रहने वाले दबंगों ने बुरी तरह से मारा पीटा है. जिसके बाद 13 अप्रैल को युवती ने एसएसपी बरेली को प्राथना पत्र दिया था, जिसमें युवती ने गांव के रहने वाले लोगों पर आरोप लगाया था कि दबंगों ने रात में 11 बजे उसको घर से निकाल कर बुरी तरह से मारा पीटा और उसके साथ अभ्रद्रता की. मार-पीट कर घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए.
युवती की पिटाई का वीडियो वायरल
इसी मामले में बुधवार को पीड़ित ने युवती ने यूपी पुलिस को ट्वीट भी किया है, जिसमे एक वीडियो पोस्ट करते हुए उसने कहा कि देखो मेरे साथ क्या हो रहा है. जिसके बाद युवती की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है. जिसमें युवती को उसके घर के सामने उसको बुरी तरह से मार पीट रहे हैं और महिलाएं भी युवती को मार पीट रही है. वहीं आस-पास में जमा लोग सिर्फ खड़े होकर तमाशा देखते रहे.
इसे भी पढ़ें-बरेली में हिंदू परिवार के खिलाफ फतवा, बंद किया गया हुक्का-पानी
वहीं पुलिस के अधिकारीयों का मानना है मामला पैसों के लेनदेन का है. लिखित तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.