ETV Bharat / state

रोड को घटिया बताते हुए ग्रामीणों ने फावड़े से खोदा, फेसबुक पर डाला - रोड खोदने का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आक्रोशित किसानों ने गजब ही काम कर डाला. उन्होंने निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत की थी. जब इस पर किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया तो किसानों ने फावड़ों से सड़क ही खोद डाली और इसका वीडियो बनाकर फेसबुक पर शेयर कर दिया.

सड़क खोदते ग्रामीण
सड़क खोदते ग्रामीण
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 2:33 AM IST

बरेलीः जिले में निर्माणाधीन रोड खोदकर ग्रामीणों ने फेसबुक पर वीडियो डाल दिया. इस काम की जगह-जगह चर्चा है लेकिन अफसर मामले में कोई सीधा जवाब नहीं दे रहे हैं.

बरेली शाही-धौरा रोड
बरेली शाही-धौरा रोड के निर्माण में ग्रामीण घटिया सामग्री प्रयोग होने की शिकायत कर रहे थे. कई बार शिकायत पर भी पीडब्ल्यूडी अफसरों ने न तो जांच कराई और न ही रोड का निर्माण रुका. रोड बनकर पूरा होने वाला है तो ग्रामीणों के मन में बेचैनी है. ऐसे में ग्रामीणों ने खुद ही फावड़े से सड़क खोदकर वीडियो बनाई और फेसबुक पर वायरल कर दिया. इसमें घटिया सड़क की हकीकत बयां करने का दावा किया.

मिट्टी पर ही तारकोल बिछाकर बनाई सड़क
पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार शाही धौंरा रोड का निर्माण कार्य करा रहे हैं. रोड से क्षेत्र के लगभग 50 गांव जुड़े हैं. गत दिनों ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग होने का आरोप लगाकर निर्माण कार्य बंद करा दिया था. ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से भी की थी. ग्रामीणों का आरोप है कि मिट्टी पर ही तारकोल बिछाकर सड़क बनाई जा रही है. शिकायत पर अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया तो ग्रामीणों ने रोड की खराब क्वालिटी होने के दावे करते हुए अपने पक्ष में एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में दावा किया गया है कि फावड़े से ग्रामीण सड़क खोद रहे हैं, जिसमें खराब गुणवत्ता नजर आ रही है.

ये है वीडियो
सोशल मीडिया पर छाए वीडियो में विरोध कर रहे ग्रामीण रोड पर जमा हैं. कुछ ग्रामीण हाथों से सड़क को उखाड़ कर दिखा रहे हैं. एक युवक हाथों से सड़क पर बिछे डामर और बजरी की परत को उखाड़ कर उसके नीचे पत्थर नहीं होने का दावा कर रहा है. दूसरा युवक फावड़े से सड़क खोद रहा है. उसके पास दर्जनों लोग खड़े हैं. वीडियो में लोग कह रहे हैं घटिया किस्म की सड़क बन रही है. जेई ठेकेदार नहीं आ रहे हैं. सड़क से 50 गांवों के लोग आते जाते हैं. सोशल मीडिया पर वारयल वीडियो किस गांव के लोगों ने बनाया है यह स्पष्ट नहीं है.

दो दिन काम बंद
सूचना मिलने पर गांव नारा फरीदापुर, दौली जवाहर लाल, सब्जीपुर खाता, रम्पुरा आदि दर्जनों गांवों के आक्रोशित मौके पर पहुंच गए. ग्रामीण डंडे लेकर पहुंचे दो दिन के लिए काम बंद कर दिया गया. शुक्रवार को काम शुरू हुआ तो ग्रामीण डंडे लेकर रोड पर पहुंच गए, ग्रामीणों ने कहा बिना मशीन के रोड नहीं डालने देंगे.
दौली जवाहर लाल के प्रधान मकसूद अली ने बताया ग्रामीणों के डंडे लेकर जमा होने पर ठेकेदार ने नारा फरीदापुर में समान मंगा कर आधा किमी रोड डाला. शाही से हाथ से रोड डाल रहे हैं. चकदाहा से ऐसे ही रोड डालते आए हैं. पांच साल से रोड बुरी तरह क्षतिग्रस्त है. एक साल पहले रोड पर पत्थर डाल दिया था. एक साल से पत्थरों पर वाहन चलाकर टायर फाड़ रहे हैं.


धौंरा रोड के संबंध में कुछ लोगों ने फोन किया था. उनका कहना था रोड मशीन से नहीं पड़ रही है. मैं प्रांतीय खंड में हूं, इसलिए उनसे पीएमजीएसवाई में संपर्क करने का सुझाव दिया था.

- डॉ. डी सी वर्मा, विधायक मीरगंज

गांव के लोग सड़क नहीं बनने दे रहे हैं. हमारे यहां दो सेंटीमीटर मोटाई में रोड बिछाने का प्रावधान है. ग्रामीण 50 सेमी मोटा रोड डालने को कह रहे हैं. वैसे भी ठंड का मौसम है. ग्रामीणों को समझा दिया है.

- राजवीर सिंह, एक्सईएन, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना

बरेलीः जिले में निर्माणाधीन रोड खोदकर ग्रामीणों ने फेसबुक पर वीडियो डाल दिया. इस काम की जगह-जगह चर्चा है लेकिन अफसर मामले में कोई सीधा जवाब नहीं दे रहे हैं.

बरेली शाही-धौरा रोड
बरेली शाही-धौरा रोड के निर्माण में ग्रामीण घटिया सामग्री प्रयोग होने की शिकायत कर रहे थे. कई बार शिकायत पर भी पीडब्ल्यूडी अफसरों ने न तो जांच कराई और न ही रोड का निर्माण रुका. रोड बनकर पूरा होने वाला है तो ग्रामीणों के मन में बेचैनी है. ऐसे में ग्रामीणों ने खुद ही फावड़े से सड़क खोदकर वीडियो बनाई और फेसबुक पर वायरल कर दिया. इसमें घटिया सड़क की हकीकत बयां करने का दावा किया.

मिट्टी पर ही तारकोल बिछाकर बनाई सड़क
पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार शाही धौंरा रोड का निर्माण कार्य करा रहे हैं. रोड से क्षेत्र के लगभग 50 गांव जुड़े हैं. गत दिनों ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग होने का आरोप लगाकर निर्माण कार्य बंद करा दिया था. ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से भी की थी. ग्रामीणों का आरोप है कि मिट्टी पर ही तारकोल बिछाकर सड़क बनाई जा रही है. शिकायत पर अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया तो ग्रामीणों ने रोड की खराब क्वालिटी होने के दावे करते हुए अपने पक्ष में एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में दावा किया गया है कि फावड़े से ग्रामीण सड़क खोद रहे हैं, जिसमें खराब गुणवत्ता नजर आ रही है.

ये है वीडियो
सोशल मीडिया पर छाए वीडियो में विरोध कर रहे ग्रामीण रोड पर जमा हैं. कुछ ग्रामीण हाथों से सड़क को उखाड़ कर दिखा रहे हैं. एक युवक हाथों से सड़क पर बिछे डामर और बजरी की परत को उखाड़ कर उसके नीचे पत्थर नहीं होने का दावा कर रहा है. दूसरा युवक फावड़े से सड़क खोद रहा है. उसके पास दर्जनों लोग खड़े हैं. वीडियो में लोग कह रहे हैं घटिया किस्म की सड़क बन रही है. जेई ठेकेदार नहीं आ रहे हैं. सड़क से 50 गांवों के लोग आते जाते हैं. सोशल मीडिया पर वारयल वीडियो किस गांव के लोगों ने बनाया है यह स्पष्ट नहीं है.

दो दिन काम बंद
सूचना मिलने पर गांव नारा फरीदापुर, दौली जवाहर लाल, सब्जीपुर खाता, रम्पुरा आदि दर्जनों गांवों के आक्रोशित मौके पर पहुंच गए. ग्रामीण डंडे लेकर पहुंचे दो दिन के लिए काम बंद कर दिया गया. शुक्रवार को काम शुरू हुआ तो ग्रामीण डंडे लेकर रोड पर पहुंच गए, ग्रामीणों ने कहा बिना मशीन के रोड नहीं डालने देंगे.
दौली जवाहर लाल के प्रधान मकसूद अली ने बताया ग्रामीणों के डंडे लेकर जमा होने पर ठेकेदार ने नारा फरीदापुर में समान मंगा कर आधा किमी रोड डाला. शाही से हाथ से रोड डाल रहे हैं. चकदाहा से ऐसे ही रोड डालते आए हैं. पांच साल से रोड बुरी तरह क्षतिग्रस्त है. एक साल पहले रोड पर पत्थर डाल दिया था. एक साल से पत्थरों पर वाहन चलाकर टायर फाड़ रहे हैं.


धौंरा रोड के संबंध में कुछ लोगों ने फोन किया था. उनका कहना था रोड मशीन से नहीं पड़ रही है. मैं प्रांतीय खंड में हूं, इसलिए उनसे पीएमजीएसवाई में संपर्क करने का सुझाव दिया था.

- डॉ. डी सी वर्मा, विधायक मीरगंज

गांव के लोग सड़क नहीं बनने दे रहे हैं. हमारे यहां दो सेंटीमीटर मोटाई में रोड बिछाने का प्रावधान है. ग्रामीण 50 सेमी मोटा रोड डालने को कह रहे हैं. वैसे भी ठंड का मौसम है. ग्रामीणों को समझा दिया है.

- राजवीर सिंह, एक्सईएन, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.