बरेली: महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक की प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं होना बाकी है. जिन छात्रों की परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनके कॉपियों का मूल्यांकन भी नहीं हो पा रहा है. इससे यूनिवर्सिटी प्रशासन की टेंशन बढ़ती जा रही है. इससे निपटने के लिए कुलपति ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर सभी छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने को लेकर एक पत्र लिखा है.
कोरोना महामारी के कारण परीक्षा और मूल्यांकन कराना भी यूनिवर्सिटी प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. बीते कई माह से बार-बार परीक्षा कार्यक्रम को आगे बढ़ाना पड़ रहा है. कॉपियों को चेक करने के लिए प्रोफेसर भी कैंपस नहीं आना चाहते. ऐसे में राजभवन से फैसला होने के बाद ही छात्र-छात्राओं को अगली क्लास में प्रमोट किया जा सकता है. छात्रों को प्रमोट किस नियम के आधार पर किया जाएगा, किस-किस क्लास के छात्रों को बिना परीक्षा के पास किया जा सकता है, साथ ही जिन छात्रों को परीक्षा हो चुकी है, उनकी कॉपियां चेक होंगी या उनको भी बिना मूल्यांकन पास किया जाए. ये सभी नियम जल्दी तय कर दिए जाएंगे. इसके नियम भी राजभवन से निर्धारित होंगे.
अधिकांश प्रोफेसर ने मूल्यांकन कार्य में शामिल होने से इंकार कर दिया है. रोहिलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति अरुण कुमार शुक्ला ने छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने को लेकर राज्यपाल आनंदी पटेल को पत्र लिखा है. पत्र का राजभवन से जबाब आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.