ETV Bharat / state

दिल्ली मॉडल पर लड़ा जाएगा उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव : कृष्णा भारद्वाज - बरेली शहर विधानसभा सीट

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीति चरम पर है. नेताओं ने जनता को अपना ओर आकर्षित करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं. कई पार्टियां ने अपनी उपलब्धि जनता को गिनाने के लिए गीत तैयार कराए हैं. बरेली शहर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने कृष्णा भारद्वाज को अपना उम्मीदवार बनाया है.

कृष्णा भारद्वाज
कृष्णा भारद्वाज
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 7:20 AM IST

Updated : Jan 18, 2022, 11:43 AM IST

बरेली: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर कैम्पेनिंग शुरू कर दी है. जिले में दूसरे चरण में विधानसभा चुनाव होना है. इसके लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. बरेली में शहर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने कृष्णा भारद्वाज को अपना उम्मीदवार बनाया है. बरेली भाजपा का गढ़ रहा है, लेकिन अब जनता का मूड बदल रहा है.

कृष्णा भारद्वाज को आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के बाद ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कृष्णा भारद्वाज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव दिल्ली मॉडल के आधार पर लड़ा जाएगा. इतना ही नहीं कृष्ण भारद्वाज का कहना है कि पिछले एक साल से वह डोर-टू-डोर लोगों से जुड़ी हुई हैं. इस बार शहर विधानसभा सीट पर जनता बदलाव के मूड में है.

कृष्णा भारद्वाज से बातचीत.

यह भी पढ़ें: प्रत्याशियों की दूसरी सूची में ब्राह्मणों पर फोकस करेगी कांग्रेस...पढ़िए पूरी खबर

उन्होंने कहा कि जैसे दिल्ली में स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर सुधार किया गया, वैसे ही यूपी में भी सुधार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग बीजेपी से परेशान हो चुके हैं. लोगों में महंगाई और रोजगार को लेकर आक्रोश है. लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर कैम्पेनिंग शुरू कर दी है. जिले में दूसरे चरण में विधानसभा चुनाव होना है. इसके लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. बरेली में शहर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने कृष्णा भारद्वाज को अपना उम्मीदवार बनाया है. बरेली भाजपा का गढ़ रहा है, लेकिन अब जनता का मूड बदल रहा है.

कृष्णा भारद्वाज को आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के बाद ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कृष्णा भारद्वाज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव दिल्ली मॉडल के आधार पर लड़ा जाएगा. इतना ही नहीं कृष्ण भारद्वाज का कहना है कि पिछले एक साल से वह डोर-टू-डोर लोगों से जुड़ी हुई हैं. इस बार शहर विधानसभा सीट पर जनता बदलाव के मूड में है.

कृष्णा भारद्वाज से बातचीत.

यह भी पढ़ें: प्रत्याशियों की दूसरी सूची में ब्राह्मणों पर फोकस करेगी कांग्रेस...पढ़िए पूरी खबर

उन्होंने कहा कि जैसे दिल्ली में स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर सुधार किया गया, वैसे ही यूपी में भी सुधार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग बीजेपी से परेशान हो चुके हैं. लोगों में महंगाई और रोजगार को लेकर आक्रोश है. लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 18, 2022, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.