बरेली. जनपद के फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक बस चालक की लापरवाही से रोडवेज बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. और सीधे एक पेड़ में जा घुसी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. डाॅक्टरों के अनुसार, सभी को मामूली चोटें आईं हैं. गनीमत रही कि घटना में किसी के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार बस पुराने रोडवेज बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर बरेली से दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर अचानक बस चालक का संतुलन बिगड़ गया. बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पेड़ में जा घुसी. इस दौरान बस में सवार सवारियां घायल हो गईं. मौके पर हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें- बरेली में खेल साक्षरता अभियान की शुरुआत, खेलों के प्रति लोग होंगे प्रेरित
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई और न ही जानमाल का कोई नुकसान हुआ.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप