ETV Bharat / state

मक्का-मदीना में डांस फेस्टिवल पर बोले उलेमा, कहा- इतने खर्च में नया शहर बस जाए

मुस्लिम संगठन ने आस्था के शहर मक्का-मदीना में डांस फेस्टिवल को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. मुस्लिम संगठन ने इसे फिजूलखर्ची बताया है. कहा कि अगर यह बंद नहीं हुआ तो मुस्लिम संगठन धरना-प्रदर्शन करेगा.

author img

By

Published : Jul 11, 2019, 2:45 PM IST

मक्का-मदीना में डांस फेस्टिवल को लेकर उलेमा ने व्यक्त की नाराजगी.

बरेली: शहर में इन दिनों उर्स-ए-ताजुश्शरिया मनाया जा रहा है. दो दिन तक चलने वाले इस उर्स में लाखों की संख्या में अकीदतमंद शामिल हो रहे हैं. इस दौरान यहां के उलेमा ने डांस फेस्टिवल बंद करने की मांग की है. बरेलवी मसलक के उलेमा ने विरोध और नाराजगी व्यक्त करते हुए सऊदी सरकार से तत्काल डांस फेस्टिवल को बंद करने को कहा है.

मक्का-मदीना में डांस फेस्टिवल को लेकर उलेमा ने व्यक्त की नाराजगी.

ऑल इंडिया रजा एकेडमी के मौलाना अब्बास रजवी से ईटीवी भारत से की बातचीत

  • मक्का और मदीना मुसलमानों के लिए अकीदत और ऐहतराम की जगह है.
  • पूरी दुनिया के मुसलमान इन जगहों पर आस्था रखते हैं.
  • सारे उलेमाओं ने सऊदी सरकार और शहजादे मोहम्मद बिन सुल्तान से फौरन इस डांस फेस्टिवल को बंद कराए जाने की मांग की है.
  • डांस फेस्टिवल इस्लामी शरीयत के खिलाफ है.
  • डांस फेस्टिवल के लिए जितने पैसे खर्च होते हैं, इतने में एक शहर बस जाए.

सऊदी सरकार इस डांस फेस्टिवल को आयोजित करने में करीब साढ़े चार लाख करोड़ खर्च कर रही है. इतने खर्च में एक नया शहर बस जाए. यह फिजूलखर्ची है. यह डांस फेस्टिवल मक्का-मदीना से सिर्फ 35 से 40 किमी दूर है. अगर यह कार्यक्रम बंद नहीं किया गया तो देश के सभी मुस्लिम संगठन सऊदी एम्बेसी दिल्ली और सऊदी कौंसिल मुंबई के सामने धरना-प्रदर्शन करेगा.
-मौलाना अब्बास रजवी

बरेली: शहर में इन दिनों उर्स-ए-ताजुश्शरिया मनाया जा रहा है. दो दिन तक चलने वाले इस उर्स में लाखों की संख्या में अकीदतमंद शामिल हो रहे हैं. इस दौरान यहां के उलेमा ने डांस फेस्टिवल बंद करने की मांग की है. बरेलवी मसलक के उलेमा ने विरोध और नाराजगी व्यक्त करते हुए सऊदी सरकार से तत्काल डांस फेस्टिवल को बंद करने को कहा है.

मक्का-मदीना में डांस फेस्टिवल को लेकर उलेमा ने व्यक्त की नाराजगी.

ऑल इंडिया रजा एकेडमी के मौलाना अब्बास रजवी से ईटीवी भारत से की बातचीत

  • मक्का और मदीना मुसलमानों के लिए अकीदत और ऐहतराम की जगह है.
  • पूरी दुनिया के मुसलमान इन जगहों पर आस्था रखते हैं.
  • सारे उलेमाओं ने सऊदी सरकार और शहजादे मोहम्मद बिन सुल्तान से फौरन इस डांस फेस्टिवल को बंद कराए जाने की मांग की है.
  • डांस फेस्टिवल इस्लामी शरीयत के खिलाफ है.
  • डांस फेस्टिवल के लिए जितने पैसे खर्च होते हैं, इतने में एक शहर बस जाए.

सऊदी सरकार इस डांस फेस्टिवल को आयोजित करने में करीब साढ़े चार लाख करोड़ खर्च कर रही है. इतने खर्च में एक नया शहर बस जाए. यह फिजूलखर्ची है. यह डांस फेस्टिवल मक्का-मदीना से सिर्फ 35 से 40 किमी दूर है. अगर यह कार्यक्रम बंद नहीं किया गया तो देश के सभी मुस्लिम संगठन सऊदी एम्बेसी दिल्ली और सऊदी कौंसिल मुंबई के सामने धरना-प्रदर्शन करेगा.
-मौलाना अब्बास रजवी

Intro:बरेली। शहर में इन दिनों उर्स-ए-ताजुशशरिया मनाया जा रहा है। दो दिन तक चलने वाले इस उर्स में लाखों की संख्या में अकीदतमंद शामिल हो रहे हैं। वहीं इस दौरान यहां के उलेमाओं ने डांस फेस्टिवल बंद करने की मांग की है। बरेलवी मसलक के उलेमा ने विरोध और नाराज़गी व्यक्त करते हुए सऊदी सरकार से तत्काल डांस फेस्टिवल को बंद करने को कहा है।


Body:मक्का-मदीना को बताया अकीदत की जगह इस मामले पर जब ऑल इंडिया रज़ा एकेडमी, बरेली के प्रवक्ता मौलाना अब्बास रज़वी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मक्का और मदीना मुसलमानों के लिए अकीदत और ऐहतराम की जगह है। उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया के मुसलमान इन जगहों पर आस्था रखते हैं। सऊदी सरकार से की मांग मौलाना रज़वी ने बताया कि सारे उलेमाओं ने सऊदी सरकार और शहज़ादे मोहम्मद बिन सुल्तान से मांग की है कि फौरन इस डांस फेस्टिवल को बंद कराया जाए। ऐसा करना इस्लामी शरीयत की खिलाफ है। इतने खर्च में बस जाए एक शहर उन्होंने बताया कि सऊदी सरकार इस डांस फेस्टिवल को आयोजित करने में करीब साढ़े 4 लाख करोड़ खर्च कर रही है। इतने खर्च में एक नया शहर बस जाए। यह फिजूलखर्ची है। मौलाना ने कहा कि यह डांस फेस्टिवल मक्का मदीना से सिर्फ 35 से 40 किमी दूर है। होगा विरोध प्रदर्शन नाराज़गी व्यक्त करते हुए मौलाना अब्बास रज़वी ने कहा कि अगर यह कार्यक्रम बंद नहीं किया गया तो देश के सभी मुस्लिम संगठन सऊदी एम्बेसी दिल्ली और सऊदी कौंसिल मुंबई के सामने धरना प्रदर्शन करेगा।


Conclusion:मुस्लिम संगठन ने आस्था के शहर मक्का-मदीना में डांस फेस्टिवल को लेकर नाराज़गी व्यक्त की है। देखना होगा कि सऊदी सरकार क्या कदम उठाती है। अनुराग मिश्र 9450024711 8318122246
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.