ETV Bharat / state

दो बेटों ने जिंदा पिता को कागजों में बनाया स्वर्गवासी, हड़प ली 8 बीघा जमीन

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बुजुर्ग ने अपने ही बेटों पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है. अब बुजुर्ग अधिकारियों के चक्कर काट रहा है.

बरेली
बरेली
author img

By

Published : May 26, 2021, 5:44 AM IST

बरेलीः जिले में दो कलयुगी बेटों की करतूत को उजागर करने एक बुजुर्ग अफसरों की चौखटों पर चक्कर लगाता फिर रहा है. पीड़ित बुजुर्ग का अपने दो बेटों पर आरोप है कि उसे मृत घोषित करके उसके दो बेटों ने उसकी 8 बीघा जमीन को अपने नाम कर लिया.

ये है पूरा मामला
घटना बरेली जनपद के क्योलड़िया थाना क्षेत्र से जुड़ी है. थाना क्षेत्र के रहने वाले बुजुर्ग किसान मिट्ठू खां का आरोप है कि उसके जीते जी उसके दो बेटों ने उसे मृत घोषित कराकर उसकी 8 बीघा जमीन को हड़प लिया. किसान मिठ्ठू खां का आरोप है कि इस धोखाधड़ी में लेखपाल कानूनगो भी संलिप्त हैं. जीते जी पिता को मृत घोषित किए जाने और जमीन बेटों के नाम पर हो जाने से पीड़ित अब अफसरों के समक्ष खुद को जीवित बताते हुए इंसाफ की मांग कर रहा है.

कलयुगी पुत्रों की करतूत, जिंदा बाप को मार डाला लिखापढ़ी में
बरेली जनपद के थाना क्यूलड़िया के गांव प्रलादपुर की तहसील नबाबगंज में बुजुर्ग मिठ्ठू खां के पास आठ बीघा कृषि भूमि है, लेकिन मिठ्ठू खां का कहना है कि उसकी जमीन को उसके ही दो सगे बेटों ने षड्यंत्र रचकर हड़प लिया है.

एसएसपी से लगाई गुहार
गौरतलब है कि जब बुजुर्ग को पता चला तो थाना क्यूलड़िया और नवाबगंज तहसील में शिकायत की. बुजुर्ग का आरोप है कि वहां पर कोई मदद नहीं मिली. मंगलवार को पीड़ित एसएसपी ऑफिस पहुंचा और आठ बीघा जमीन वापस कराने के लिए एसएसपी से गुहार लगाई.

वर्तमान में बुजुर्ग किसान रह रहा पीलीभीत में
मिट्ठू खां ने बताया में फिलहाल वह पीलीभीत के तहसील बीसलपुर के मोहल्ला गयासपुर में रह रहे हैं. आठ बीघा जमीन उनके नाम थी लेकिन उनके लालची दो बेटों मकसूद खां और भूरे खां ने उनका फर्जी म्रत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर 8 बीघा जमीन 8 फरवरी 2021 को अपने नाम करा ली. मिठ्ठू खां ने बताया कि थाने में एक शिकायती पत्र दिया था ,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे मजबूर होकर मिठ्ठू खां एसएसपी ऑफिस पहुंचे और शिकायती पत्र दिया.

इसे भी पढ़ेंः जिसे गोली लगी, उसे थाने पर बैठाकर घंटों पूछताछ करती रही पुलिस

छोटा बेटा भी परेशान
बुजुर्ग के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं. छोटा बेटा भी अपने पिता के साथ अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है. वहीं, इस बारे में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है लेकिन वो प्रार्थना पत्र मिलते ही जांच कराकर पीड़ित को न्याय दिलाने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे.

बरेलीः जिले में दो कलयुगी बेटों की करतूत को उजागर करने एक बुजुर्ग अफसरों की चौखटों पर चक्कर लगाता फिर रहा है. पीड़ित बुजुर्ग का अपने दो बेटों पर आरोप है कि उसे मृत घोषित करके उसके दो बेटों ने उसकी 8 बीघा जमीन को अपने नाम कर लिया.

ये है पूरा मामला
घटना बरेली जनपद के क्योलड़िया थाना क्षेत्र से जुड़ी है. थाना क्षेत्र के रहने वाले बुजुर्ग किसान मिट्ठू खां का आरोप है कि उसके जीते जी उसके दो बेटों ने उसे मृत घोषित कराकर उसकी 8 बीघा जमीन को हड़प लिया. किसान मिठ्ठू खां का आरोप है कि इस धोखाधड़ी में लेखपाल कानूनगो भी संलिप्त हैं. जीते जी पिता को मृत घोषित किए जाने और जमीन बेटों के नाम पर हो जाने से पीड़ित अब अफसरों के समक्ष खुद को जीवित बताते हुए इंसाफ की मांग कर रहा है.

कलयुगी पुत्रों की करतूत, जिंदा बाप को मार डाला लिखापढ़ी में
बरेली जनपद के थाना क्यूलड़िया के गांव प्रलादपुर की तहसील नबाबगंज में बुजुर्ग मिठ्ठू खां के पास आठ बीघा कृषि भूमि है, लेकिन मिठ्ठू खां का कहना है कि उसकी जमीन को उसके ही दो सगे बेटों ने षड्यंत्र रचकर हड़प लिया है.

एसएसपी से लगाई गुहार
गौरतलब है कि जब बुजुर्ग को पता चला तो थाना क्यूलड़िया और नवाबगंज तहसील में शिकायत की. बुजुर्ग का आरोप है कि वहां पर कोई मदद नहीं मिली. मंगलवार को पीड़ित एसएसपी ऑफिस पहुंचा और आठ बीघा जमीन वापस कराने के लिए एसएसपी से गुहार लगाई.

वर्तमान में बुजुर्ग किसान रह रहा पीलीभीत में
मिट्ठू खां ने बताया में फिलहाल वह पीलीभीत के तहसील बीसलपुर के मोहल्ला गयासपुर में रह रहे हैं. आठ बीघा जमीन उनके नाम थी लेकिन उनके लालची दो बेटों मकसूद खां और भूरे खां ने उनका फर्जी म्रत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर 8 बीघा जमीन 8 फरवरी 2021 को अपने नाम करा ली. मिठ्ठू खां ने बताया कि थाने में एक शिकायती पत्र दिया था ,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे मजबूर होकर मिठ्ठू खां एसएसपी ऑफिस पहुंचे और शिकायती पत्र दिया.

इसे भी पढ़ेंः जिसे गोली लगी, उसे थाने पर बैठाकर घंटों पूछताछ करती रही पुलिस

छोटा बेटा भी परेशान
बुजुर्ग के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं. छोटा बेटा भी अपने पिता के साथ अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है. वहीं, इस बारे में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है लेकिन वो प्रार्थना पत्र मिलते ही जांच कराकर पीड़ित को न्याय दिलाने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.