ETV Bharat / state

व्यापारियों के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार - बरेली में व्यापारियों को लूटने वाले गिरफ्तार

बरेली में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 57 हजार रुपये बरामद हुए हैं. यही नहीं एक बाइक भी चोरी की मिली है, जिससे ये वारदात को अंजाम देते थे.

लुटेरे गिरफ्तार
लुटेरे गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 8:08 AM IST

बरेली: पुलिस ने सोमवार को दो ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो व्यापारियों को अपना निशाना बनाते थे और मौका पाकर उनके पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने तीन लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से लूट के 57000 रुपये भी बरामद किए हैं. इतना ही नहीं लूट में चोरी की बाइक इस्तेमाल कर रहे थे, ताकि पुलिस उनको पकड़ न पाए. लेकिन, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने दोनों लुटेरों को धर दबोचा.

पिछले कुछ दिनों से लूट और टप्पेबाजी की कई घटनाएं सामने आईं. लुटेरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे रखी थी. एक घटना 22 दिसंबर देर शाम को अमन चंद्र नाम के कन्फेक्शनरी के व्यापारी के साथ हुई. व्यापारी बारादरी थाना क्षेत्र के श्यामगंज में अपनी दुकान बंद कर जैसे ही घर की तरफ बढ़ा, तभी बाइक सवार दो लुटेरे उसका पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. बैग में लगभग 15000 रुपये, दुकान की चाबी और अन्य कागजात थे.

घटना के बाद पुलिस अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाशी कर रही थी कि तभी 25 दिसंबर को चावल व्यापारी अश्वनी सक्सेना से 50,000 रुपये से भरा थैला लूटकर दो बदमाश बारादरी थाना क्षेत्र के मीरा की पेट से फरार हो गए. इतना ही नहीं कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर 25 दिसंबर को दिनदहाड़े महिला से पर्स लूट की घटना हुई, जो पुलिस के लिए लुटेरों की खुली चुनौती थी. लुटेरों ने दिनदहाड़े कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर और एसपी सिटी ऑफिस के सामने भीड़भाड़ वाले इलाके में पर्स लूट की घटना को अंजाम दिया था.

चंद दिनों में ही शहर के अंदर कई लूट की घटनाएं होने के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल कर लुटेरों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बारादरी थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाएं और एक कोतवाली क्षेत्र में महिला के पर्स की लूट की घटना करने की बात कबूल की. इतना ही नहीं लुटेरों के पास से पुलिस ने 57000 रुपये भी बरामद किए.

बारादरी थाने की पुलिस की गिरफ्त में आए इमरान अली और उसका साथी दानिश खान शातिर लुटेरे हैं. बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह की मानें तो दोनों लुटेरे पहले रेकी करते हैं और उसके बाद मौका पाते ही व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम देते हैं. घटना करते वक्त एक लुटेरा बाइक स्टार्ट किए खड़ा रहता है. जबकि, दूसरा लूटकर बाइक पर बैठ जाता है और पल भर में फरार हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: महोबा में जिला पंचायत की जमीन पर 46 साल से कब्जा करने वाला पहुंचा जेल

बारादरी थाने के इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र में एक चावल व्यापारी और एक अन्य व्यापारी के साथ अलग-अलग दिन लूट की दो घटनाएं हुई थीं. इसके अलावा क्रिसमिस वाले दिन 25 दिसंबर को दिनदहाड़े कोतवाली के पास महिला का पर्स लूटा गया था. इन तीनों घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद हुई है. ये बाइक को लूट की घटनाओं में इस्तेमाल करते थे.

बरेली: पुलिस ने सोमवार को दो ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो व्यापारियों को अपना निशाना बनाते थे और मौका पाकर उनके पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने तीन लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से लूट के 57000 रुपये भी बरामद किए हैं. इतना ही नहीं लूट में चोरी की बाइक इस्तेमाल कर रहे थे, ताकि पुलिस उनको पकड़ न पाए. लेकिन, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने दोनों लुटेरों को धर दबोचा.

पिछले कुछ दिनों से लूट और टप्पेबाजी की कई घटनाएं सामने आईं. लुटेरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे रखी थी. एक घटना 22 दिसंबर देर शाम को अमन चंद्र नाम के कन्फेक्शनरी के व्यापारी के साथ हुई. व्यापारी बारादरी थाना क्षेत्र के श्यामगंज में अपनी दुकान बंद कर जैसे ही घर की तरफ बढ़ा, तभी बाइक सवार दो लुटेरे उसका पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. बैग में लगभग 15000 रुपये, दुकान की चाबी और अन्य कागजात थे.

घटना के बाद पुलिस अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाशी कर रही थी कि तभी 25 दिसंबर को चावल व्यापारी अश्वनी सक्सेना से 50,000 रुपये से भरा थैला लूटकर दो बदमाश बारादरी थाना क्षेत्र के मीरा की पेट से फरार हो गए. इतना ही नहीं कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर 25 दिसंबर को दिनदहाड़े महिला से पर्स लूट की घटना हुई, जो पुलिस के लिए लुटेरों की खुली चुनौती थी. लुटेरों ने दिनदहाड़े कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर और एसपी सिटी ऑफिस के सामने भीड़भाड़ वाले इलाके में पर्स लूट की घटना को अंजाम दिया था.

चंद दिनों में ही शहर के अंदर कई लूट की घटनाएं होने के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल कर लुटेरों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बारादरी थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाएं और एक कोतवाली क्षेत्र में महिला के पर्स की लूट की घटना करने की बात कबूल की. इतना ही नहीं लुटेरों के पास से पुलिस ने 57000 रुपये भी बरामद किए.

बारादरी थाने की पुलिस की गिरफ्त में आए इमरान अली और उसका साथी दानिश खान शातिर लुटेरे हैं. बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह की मानें तो दोनों लुटेरे पहले रेकी करते हैं और उसके बाद मौका पाते ही व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम देते हैं. घटना करते वक्त एक लुटेरा बाइक स्टार्ट किए खड़ा रहता है. जबकि, दूसरा लूटकर बाइक पर बैठ जाता है और पल भर में फरार हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: महोबा में जिला पंचायत की जमीन पर 46 साल से कब्जा करने वाला पहुंचा जेल

बारादरी थाने के इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र में एक चावल व्यापारी और एक अन्य व्यापारी के साथ अलग-अलग दिन लूट की दो घटनाएं हुई थीं. इसके अलावा क्रिसमिस वाले दिन 25 दिसंबर को दिनदहाड़े कोतवाली के पास महिला का पर्स लूटा गया था. इन तीनों घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद हुई है. ये बाइक को लूट की घटनाओं में इस्तेमाल करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.