ETV Bharat / state

बरेली में भाजपा विधायक के कार्यालय में घुसकर दो लोगों ने की अभद्रता, जाति सूचक गालियां भी दीं, मुकदमा दर्ज - फरीदपुर विधायक

मामला 29 अप्रैल का है. दो व्यक्ति विधायक के जनता दरबार में पहुंचे और एक मामले में सिफारिश करने के लिए कहा. विधायक ने उनके क्षेत्र का मामला न होने की बात कही तो दोनों अभद्रता पर उतारू हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 8, 2023, 3:46 PM IST

बरेली: फरीदपुर से भाजपा विधायक डॉ. श्यामबिहारी लाल से उनके कार्यालय में दो लोगों ने घुसकर अभद्रता की. साथ ही जाति सूचक गालियां भी दीं. विधायक के कार्यकर्ता की तहरीर पर थाना फरीदपुर में दो आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

मामला 29 अप्रैल का है. फरीदपुर से भाजपा विधायक डॉ. श्यामबिहारी लाल अपने कार्यालय में जनता की समस्याओं को सुन रहे थे. तभी थाना कैंट क्षेत्र के रहने वाले अमृतपाल एक व्यक्ति को लेकर आए और विधायक से एक मामले की सिफारिश करने लगे. विधायक ने उनसे कहा कि वे अपने क्षेत्र के विधायक से जाकर समस्या बताएं. वे अपने क्षेत्र के आलावा कहीं और के मामले में सिफारिश नहीं करेंगे.

इतना सुनकर अमृतपाल और उसका साथी भड़क गए और विधायक को जाति सूचक शब्दों के साथ गाली गलौज करने लगे. घटना पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ता पुष्पेंद्र बघेल व अन्य ने मामला शांत कराने का प्रयास किया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए. फिर कार्यकर्ताओं ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया. भाजपा विधायक ने बताया की 29 अप्रैल को वे अपने कार्यालय पर जनता की समस्याओ को सुनकर निस्तारण कर रहे थे तभी 2 लोग आये और कैंट थाना क्षेत्र की समस्या के बारे में बताने लगे. तब हमने उनसे कहा कि वो क्षेत्र हमारे में नहीं आता है. अपनी समस्या कैंट विधायक को बताओ वो आपकी समस्या का समाधान करेंगे.

विधायक ने बताया कि इतना सुनकर दोनों आग बाबूला हो गए मेरे साथ अभद्रता करने लगे. साथ जाति सूचक गालियां भी दीं. घटना की तहरीर मेरे एक कार्यकर्ता ने थाना फरीदपुर में दी है. रविवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया की भाजपा विधायक के एक कार्यकर्त्ता ने तहरीर दी थी, जिसमें आरोप है कि 29 अप्रैल को फरीदपुर के विधायक के दफ्तर में 2 लोगों ने अभद्रता व जाति सूचक गालियां दी थी, जिसके आधारा पर दो लोगों के खिलाफ एससीएसटी सहित अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में तीन-तीन बैलेट पेपर पर मुस्लिम महिलाओं से लगवाई कमल पर मुहर, VIDEO वायरल

बरेली: फरीदपुर से भाजपा विधायक डॉ. श्यामबिहारी लाल से उनके कार्यालय में दो लोगों ने घुसकर अभद्रता की. साथ ही जाति सूचक गालियां भी दीं. विधायक के कार्यकर्ता की तहरीर पर थाना फरीदपुर में दो आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

मामला 29 अप्रैल का है. फरीदपुर से भाजपा विधायक डॉ. श्यामबिहारी लाल अपने कार्यालय में जनता की समस्याओं को सुन रहे थे. तभी थाना कैंट क्षेत्र के रहने वाले अमृतपाल एक व्यक्ति को लेकर आए और विधायक से एक मामले की सिफारिश करने लगे. विधायक ने उनसे कहा कि वे अपने क्षेत्र के विधायक से जाकर समस्या बताएं. वे अपने क्षेत्र के आलावा कहीं और के मामले में सिफारिश नहीं करेंगे.

इतना सुनकर अमृतपाल और उसका साथी भड़क गए और विधायक को जाति सूचक शब्दों के साथ गाली गलौज करने लगे. घटना पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ता पुष्पेंद्र बघेल व अन्य ने मामला शांत कराने का प्रयास किया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए. फिर कार्यकर्ताओं ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया. भाजपा विधायक ने बताया की 29 अप्रैल को वे अपने कार्यालय पर जनता की समस्याओ को सुनकर निस्तारण कर रहे थे तभी 2 लोग आये और कैंट थाना क्षेत्र की समस्या के बारे में बताने लगे. तब हमने उनसे कहा कि वो क्षेत्र हमारे में नहीं आता है. अपनी समस्या कैंट विधायक को बताओ वो आपकी समस्या का समाधान करेंगे.

विधायक ने बताया कि इतना सुनकर दोनों आग बाबूला हो गए मेरे साथ अभद्रता करने लगे. साथ जाति सूचक गालियां भी दीं. घटना की तहरीर मेरे एक कार्यकर्ता ने थाना फरीदपुर में दी है. रविवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया की भाजपा विधायक के एक कार्यकर्त्ता ने तहरीर दी थी, जिसमें आरोप है कि 29 अप्रैल को फरीदपुर के विधायक के दफ्तर में 2 लोगों ने अभद्रता व जाति सूचक गालियां दी थी, जिसके आधारा पर दो लोगों के खिलाफ एससीएसटी सहित अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में तीन-तीन बैलेट पेपर पर मुस्लिम महिलाओं से लगवाई कमल पर मुहर, VIDEO वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.