बरेली: बेटी की शादी के कार्ड बांटकर घर लौट रहे पिता और चाचा की टैंकर की टक्कर से मौत हो गई. घर में 9 मई को आने वाली बेटी की बारात की तैयारियां चल रही थीं, उसी बीच यह हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. टैंकर चालक को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.
फरीदपुर थाना क्षेत्र के पैगा गांव के रहने वाले कृष्ण पाल की बेटी सादिका की 9 मई को तिलहर के रहने वाले सचिन के साथ शादी होनी है. कृष्णपाल (45) अपने चचेरे भाई बादशाह के साथ अपनी बेटी सादिका की शादी के कार्ड बांटकर मंगलवार देर शाम बाइक से घर लौट रहे थे कि तभी कैंट थाना क्षेत्र के बाबिया इलाके में फरीदपुर रोड पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार कृष्णपाल और बादशाह को टक्कर मार दी. आमने-सामने की भीषण टक्कर में कृष्णपाल और बादशाह गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कैंट थाने की पुलिस ने घायल कृष्णपाल और बादशाह को जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: सेल्फी लेते समय मॉल की चौथी मंजिल से गिरी युवती, इलाज के दौरान मौत
कैंट थाने के इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि कृष्णपाल अपने चचेरे भाई बादशाह के साथ बेटी के शादी के कार्ड बांटकर गांव लौट रहा था कि तभी सामने से आ रहे टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी. इसमें दोनों भाइयों की मौत हो गई. टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप