बरेली: जिले के नारायण अस्पताल में रविवार शाम दो कोरोना संक्रमितों जगदीश स्वरूप और बबली की मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया कि समय पर मरीज को ऑक्सीजन नहीं दी गई, इसलिए उसकी मौत हुई है.
डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
गुरुवार शाम कोरोना संक्रमित जगदीश स्वरूप और बबली को कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को उनका ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो रहा था. शाम तक दोनों मरीजों की मौत हो गई. मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. तीमारदारों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें : लखनऊ: डॉक्टरों की लापरवाही से कोरोना संक्रमित की मौत
तीमारदारों का कहना है कि मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा था, बावजूद इसके समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराया गया. जिसके चलते दोनों मरीजों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीमारदारों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
नारायण अस्पताल का संचालन डॉ. मुकुल अग्रवाल करते हैं. बरेली में यह दूसरा अस्पताल है, जहां पर ऑक्सीजन खत्म होने से दो मरीजों की मौत हुई. इसके पहले विनायक अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से मरीजों के मौत की खबर सामने आई थी.