ETV Bharat / state

किच्छा नदी बनी काल, चार दिन में चार मासूम डूबे, दो भाइयों की मौत - bareilly latest news

बरेली के किच्छा नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई. गोताखोरों की मदद से कई घंटे बाद मासूमों की लाशों को बरामद किया गया.

दो भाइयों की मौत
दो भाइयों की मौत
author img

By

Published : May 26, 2021, 1:53 PM IST

बरेली: जिले के किच्छा नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई. गोताखोरों की मदद से कई घंटे बाद नदी में 5 किलोमीटर दूर से दोनों मासूम बच्चों के शवों को बरामद किया गया. चार दिन पहले भी इसी नदी में दो अन्य सगे भाई भी डूब गए थे. उनका आज तक पता नहीं चल सका है. पुलिस गोताखोरों की मदद से लगातार उनको तलाशने में जुटी है.

मौके पर मौजूद पुलिस
मौके पर मौजूद पुलिस

पिता ने पहले बच्चों को तलाशने की कोशिश की

पीलीभीत के रहने वाले अफसर अली बहेड़ी के धनीपुर में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मजदूरी करते हैं. अफसर अली जहां काम करते हैं, उससे कुछ दूरी पर किच्छा नदी बहती है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर अफसर अली के दो मासूम बेटे रजा (5) और अली (3) खेलते-खेलते किच्छा नदी के पास पहुंच गए. दोनों बच्चे नदी के पानी में नहाने लगे. काफी देर तक रजा और अली दिखाई नहीं दिए, तो उनके पिता दौड़कर नदी की तरफ भागे. यहां नदी किनारे दोनों के कपड़े रखे थे. उससे यह माना जा रहा है कि बच्चे नदी में नहाने के लिए घुसे थे और डूब गए. पहले तो खुद अफसर अली ने बच्चों को तलाश करने की कोशिश की, लेकिन उनका पता न चलने पर गोताखोरों को सूचित किया गया.

इसे भी पढे़ं- कानपुर में आज से शुरू होगा मेगा कोविड वैक्सीनेशन कैंप

दोनों मासूमों के शव बरामद

नदी में डूबे 5 साल के राजा और 3 साल के अली की तलाश के लिए गोताखोरों ने किच्छा नदी में खोजबीन की. गोताखोरों की लगभग 15 घंटे की मेहनत के बाद बुधवार सुबह दो बच्चों के शवों को पानी से बरामद किया गया. ये शव राजा और अली के थे.

इसे भी पढे़ं- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

4 दिन पहले डूब चुके हैं दो सगे भाई

4 दिन पहले बहेड़ी थाना क्षेत्र के ही नारायण नगला के घाट पर चार बच्चे नदी में नहा रहे थे. इनमें से 2 बच्चे नदी के गहरे पानी में डूब गए. जबकि दो मासूमों को आसपास खड़े लोगों ने बचा लिया. 4 दिन पहले पानी में डूबे सैफ और कैश दोनों सगे भाई थे. गोताखोर लगातार डूबे बच्चों की तलाश में जुटे हैं. अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है.

बरेली: जिले के किच्छा नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई. गोताखोरों की मदद से कई घंटे बाद नदी में 5 किलोमीटर दूर से दोनों मासूम बच्चों के शवों को बरामद किया गया. चार दिन पहले भी इसी नदी में दो अन्य सगे भाई भी डूब गए थे. उनका आज तक पता नहीं चल सका है. पुलिस गोताखोरों की मदद से लगातार उनको तलाशने में जुटी है.

मौके पर मौजूद पुलिस
मौके पर मौजूद पुलिस

पिता ने पहले बच्चों को तलाशने की कोशिश की

पीलीभीत के रहने वाले अफसर अली बहेड़ी के धनीपुर में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मजदूरी करते हैं. अफसर अली जहां काम करते हैं, उससे कुछ दूरी पर किच्छा नदी बहती है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर अफसर अली के दो मासूम बेटे रजा (5) और अली (3) खेलते-खेलते किच्छा नदी के पास पहुंच गए. दोनों बच्चे नदी के पानी में नहाने लगे. काफी देर तक रजा और अली दिखाई नहीं दिए, तो उनके पिता दौड़कर नदी की तरफ भागे. यहां नदी किनारे दोनों के कपड़े रखे थे. उससे यह माना जा रहा है कि बच्चे नदी में नहाने के लिए घुसे थे और डूब गए. पहले तो खुद अफसर अली ने बच्चों को तलाश करने की कोशिश की, लेकिन उनका पता न चलने पर गोताखोरों को सूचित किया गया.

इसे भी पढे़ं- कानपुर में आज से शुरू होगा मेगा कोविड वैक्सीनेशन कैंप

दोनों मासूमों के शव बरामद

नदी में डूबे 5 साल के राजा और 3 साल के अली की तलाश के लिए गोताखोरों ने किच्छा नदी में खोजबीन की. गोताखोरों की लगभग 15 घंटे की मेहनत के बाद बुधवार सुबह दो बच्चों के शवों को पानी से बरामद किया गया. ये शव राजा और अली के थे.

इसे भी पढे़ं- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

4 दिन पहले डूब चुके हैं दो सगे भाई

4 दिन पहले बहेड़ी थाना क्षेत्र के ही नारायण नगला के घाट पर चार बच्चे नदी में नहा रहे थे. इनमें से 2 बच्चे नदी के गहरे पानी में डूब गए. जबकि दो मासूमों को आसपास खड़े लोगों ने बचा लिया. 4 दिन पहले पानी में डूबे सैफ और कैश दोनों सगे भाई थे. गोताखोर लगातार डूबे बच्चों की तलाश में जुटे हैं. अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.