बरेली: जिले के थाना भोजीपुरा पुलिस ने शनिवार देर शाम को चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पास से चाकू बरामद हुए हैं. पुलिस दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
उपनिरीक्षक ने दी जानकारी
उपनिरीक्षक महेश चंद्र और उनकी टीम के द्वारा रात्रि गस्त के दौरान अभयपुर नदी के पास से शनिवार को करीब 8:50 बजे जुबेर पुत्र अख्तर खां निवासी ग्राम खतोला हुलास कुंवर थाना भोजीपुरा जिला बरेली और आरिफ पुत्र सूखे खा निवासी ग्राम रम्पुरा माफी थाना भोजीपुरा बरेली को गिरफ्तार किया गया है.
तलाशी के दौरान दोनों अभियुक्तों के पास से एक-एक चाकू बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों जुबैर और आरिफ के खिलाफ चाकू रखने को लेकर आर्म्स एक्ट के तहत के अलग-अलग मुकदमों को पंजीकृत किया गया है.