ETV Bharat / state

बरेली में बेखौफ मनचलेः भाई के साथ जा रही छात्रा से छेड़खानी, 20 दिन बाद दर्ज FIR - बरेली का समाचार

बरेली में मनचलों के हौसले इतने बुलंद हैं कि भाई के साथ जा रही छात्रा के साथ उन्होंने छेड़खानी की. इसके बाद छात्रा को उठाने की भी कोशिश की. लेकिन सफल नहीं हुए.

भाई के साथ जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी, 20 दिन बाद दर्ज FIR
भाई के साथ जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी, 20 दिन बाद दर्ज FIR
author img

By

Published : May 26, 2021, 11:47 AM IST

Updated : May 26, 2021, 11:54 AM IST

बरेलीः जिले में मनचलों का आतंक इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक छात्रा अपने भाई के साथ जा रही थी, इसके बावजूद मनबढ़ उसके साथ छेड़खानी कर रहे थे. वो इतने पर भी नहीं माने और छात्रा को उठाने की कोशिश करने लगे. बहन पर हो रहे अत्याचार का विरोध करने पर मनचलों ने भाई के साथ भी मारपीट की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने 20 दिन बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं छात्रा की शिकायत के बाद भी कार्रवाई न करने पर जांच के आदेश दिए हैं.

ये है पूरा मामला

बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने बताया कि 5 मई की शाम को वो भाई के साथ टेलर की दुकान पर जा रही थी. इसी बीच चौराहे पर खड़े आरोपियों ने उसे घेर लिया और उसके साथ अश्लील हरकत कर घसीटते हुए घर की तरफ ले जाने की कोशिश की. भाई ने जब इसका विरोध किया तो उसको आरोपियों ने पीट दिया. छात्रा की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- आज साल का पहला चंद्र ग्रहण, भारत में नहीं मान्य होगा सूतककाल

थाने में नहीं सुनी गई छात्रा की शिकायत

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जब वो घटना के बाद थाना प्रेम नगर में शिकायत लेकर पहुंची तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. छात्रा का कहना है कि उन आरोपियों में एक पुलिस का मुखबिर भी है.

20 दिनों बाद हुआ मुकदमा दर्ज

थाने की पुलिस से नाकामी हासिल होने के बाद पीड़ित ने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान से इस वाकये की शिकायत की. जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्रेम नगर थाने में आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है.लेकिन अब देखना ये है कि इस छात्रा को इंसाफ मिल पाता है या नहीं. यूं तो उत्तर प्रदेश में योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर काफी सख्त है. लेकिन इस वाकये ने पुलिस की कार्यशैली की पोल खोलकर रख दी है.

बरेलीः जिले में मनचलों का आतंक इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक छात्रा अपने भाई के साथ जा रही थी, इसके बावजूद मनबढ़ उसके साथ छेड़खानी कर रहे थे. वो इतने पर भी नहीं माने और छात्रा को उठाने की कोशिश करने लगे. बहन पर हो रहे अत्याचार का विरोध करने पर मनचलों ने भाई के साथ भी मारपीट की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने 20 दिन बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं छात्रा की शिकायत के बाद भी कार्रवाई न करने पर जांच के आदेश दिए हैं.

ये है पूरा मामला

बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने बताया कि 5 मई की शाम को वो भाई के साथ टेलर की दुकान पर जा रही थी. इसी बीच चौराहे पर खड़े आरोपियों ने उसे घेर लिया और उसके साथ अश्लील हरकत कर घसीटते हुए घर की तरफ ले जाने की कोशिश की. भाई ने जब इसका विरोध किया तो उसको आरोपियों ने पीट दिया. छात्रा की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- आज साल का पहला चंद्र ग्रहण, भारत में नहीं मान्य होगा सूतककाल

थाने में नहीं सुनी गई छात्रा की शिकायत

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जब वो घटना के बाद थाना प्रेम नगर में शिकायत लेकर पहुंची तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. छात्रा का कहना है कि उन आरोपियों में एक पुलिस का मुखबिर भी है.

20 दिनों बाद हुआ मुकदमा दर्ज

थाने की पुलिस से नाकामी हासिल होने के बाद पीड़ित ने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान से इस वाकये की शिकायत की. जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्रेम नगर थाने में आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है.लेकिन अब देखना ये है कि इस छात्रा को इंसाफ मिल पाता है या नहीं. यूं तो उत्तर प्रदेश में योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर काफी सख्त है. लेकिन इस वाकये ने पुलिस की कार्यशैली की पोल खोलकर रख दी है.

Last Updated : May 26, 2021, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.