बरेली: फरीदपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे-24 पर निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास बुधवार को खड़े ट्रक के केबिन में एक चालक का शव मिला था. पुलिस ने ट्रक चालक की लाश को पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया. देर रात आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ट्रक चालक की गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई है. आशंका जताई जा रही थी कि लूटपाट के चलते ट्रक चालक की हत्या की गई है.
रामपुर के मिलक तहसील का रहने वाला राजेंद्र ट्रक चलाता है. वह सोमवार की रात रामपुर डिस्टलरी से ट्रक में शराब लोड करके बाराबंकी को निकला था पर मंगलवार की शाम तक जब नहीं पहुंचा तो जीपीएस के जरिए ट्रक की लोकेशन मालूम की गई, जिसके बाद ट्रक चालक राजेंद्र के परिजन बरेली के फरीदपुर थाने पहुंचे. यहां पर पुलिस ने उन्हें बताया कि नेशनल हाईवे 24 पर खड़े ट्रक में राजेंद्र की लाश मिली है. राजेंद्र के शरीर पर चोट के निशान थे.
इसे भी पढ़ें: छेड़छाड़ से तंग आकर पलायन को मजबूर हुआ परिवार
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही मृतक ट्रक चालक राजेंद्र सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और पोस्टमार्टम का इंतजार करने लगे. देर रात आए पोस्टमार्टम में ट्रक चालक की गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई.
पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
ट्रक चालक राजेंद्र की पत्नी मीना देवी ने ट्रक मालिक और ट्रांसपोर्टर के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि इनके द्वारा ट्रक की लोकेशन सही नहीं बताई गई और न ही घटना स्थल पर आए. फरीदपुर थाने की पुलिस ने मीना देवी की तहरीर पर ट्रक मालिक आरिफ और ट्रांसपोर्टर इलाकिस के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जांच में जुटी पुलिस
एसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि ट्रक चालक की लाश नेशनल हाईवे-24 पर खड़े ट्रक के केबिन में मिली थी, जिसके पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है. मृतक ट्रक चालक की पत्नी की तहरीर पर 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.