ETV Bharat / state

बरेली परिवहन निगम चलाएगा होली स्पेशल बसें, कर्मचारियों की छुट्टी रद्द

बरेली परिवहन निगम होली स्पेशल बसों को चलाने की तैयारी में है. इसके लिए सौ अतिरिक्त बसों को लगाया जा रहा है. वहीं ढाई सौ बसों का फेरा बढ़ाया जाएगा, जिससे होली पर यात्रियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.

परिवहन निगम चलाएगा होली स्पेशल बसें
परिवहन निगम चलाएगा होली स्पेशल बसें
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 11:46 AM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बरेली होली पर यात्रियों को विशेष सुविधाएं देने जा रहा है. होली के त्योहार पर लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए रोडवेज होली स्पेशल बस चलाने जा रहा है. बरेली परिक्षेत्र ने 100 अतिरिक्त बसों के अलावा ढाई सौ बसों के फेरे बढ़ाने की योजना बनाई है. इसके लिए बस संचालन से जुड़े कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.

रोडवेज का 10 दिवसीय होली अभियान

त्योहारों के समय अपने घर आने जाने वाले यात्रियों की काफी भीड़ रहती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बरेली ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए स्पेशल रोडवेज बसें चलाने की योजना बनाई है. इस बार रोडवेज का 10 दिवसीय होली अभियान 22 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा.

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया की उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बरेली द्वारा होली के लिए यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. भीड़ वाले रूटों पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है. लोकल रूटों पर चलने वाली 250 से अधिक बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे. कोविड-19 को देखते हुए यात्रियों के बस में बैठने से पहले हाथों को सैनिटाइज कराया जाएगा. रोडवेज बसों की साफ-सफाई रंगाई पुताई कराई जा रही है. यात्रियों की जानकारी के लिए रोडवेज द्वारा पंपलेट बनवा कर यात्रियों को जानकारी दी जाएगी. रोडवेज कर्मचारी 24 घंटे यात्रियों की सुविधा के लिए तैयार रहेंगे.

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि यात्रियों को 24 घंटे बसों की सुविधा मिलेगी. किसी भी यात्री को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी. यात्रियों की सुविधा के लिए हमने कर्मचारियों की ड्यूटी दिल्ली बस अड्डे पर लगाई है, जिससे समय-समय पर यात्रियों को बसों की जानकारी दी जा सके. इसके अलावा यात्रियों की सुविधाओं के लिए 100 बसों को अतिरिक्त लगाया गया है. होली के त्योहार में यात्रियों की सुविधाओं के लिए सभी रोडवेज कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. इसके अलावा अगर भीड-भाड़ अधिक रहती है तो रोडवेज बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे.

बरेली: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बरेली होली पर यात्रियों को विशेष सुविधाएं देने जा रहा है. होली के त्योहार पर लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए रोडवेज होली स्पेशल बस चलाने जा रहा है. बरेली परिक्षेत्र ने 100 अतिरिक्त बसों के अलावा ढाई सौ बसों के फेरे बढ़ाने की योजना बनाई है. इसके लिए बस संचालन से जुड़े कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.

रोडवेज का 10 दिवसीय होली अभियान

त्योहारों के समय अपने घर आने जाने वाले यात्रियों की काफी भीड़ रहती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बरेली ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए स्पेशल रोडवेज बसें चलाने की योजना बनाई है. इस बार रोडवेज का 10 दिवसीय होली अभियान 22 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा.

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया की उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बरेली द्वारा होली के लिए यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. भीड़ वाले रूटों पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है. लोकल रूटों पर चलने वाली 250 से अधिक बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे. कोविड-19 को देखते हुए यात्रियों के बस में बैठने से पहले हाथों को सैनिटाइज कराया जाएगा. रोडवेज बसों की साफ-सफाई रंगाई पुताई कराई जा रही है. यात्रियों की जानकारी के लिए रोडवेज द्वारा पंपलेट बनवा कर यात्रियों को जानकारी दी जाएगी. रोडवेज कर्मचारी 24 घंटे यात्रियों की सुविधा के लिए तैयार रहेंगे.

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि यात्रियों को 24 घंटे बसों की सुविधा मिलेगी. किसी भी यात्री को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी. यात्रियों की सुविधा के लिए हमने कर्मचारियों की ड्यूटी दिल्ली बस अड्डे पर लगाई है, जिससे समय-समय पर यात्रियों को बसों की जानकारी दी जा सके. इसके अलावा यात्रियों की सुविधाओं के लिए 100 बसों को अतिरिक्त लगाया गया है. होली के त्योहार में यात्रियों की सुविधाओं के लिए सभी रोडवेज कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. इसके अलावा अगर भीड-भाड़ अधिक रहती है तो रोडवेज बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.