बरेली: जिले में बॉलीबुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के आने का कार्यक्रम रद्द हो गया है. एयर लैडिंग की इजाजत न मिलने के कारण कार्यकर्म रद्द करना पड़ा, जिसे लेकर टाइगर ने अपने फैंस से वीडियो के जरिये माफी मांगी है और जल्द आने का वादा किया है. वहीं टाइगर श्राप के फैंस में इस बात से काफी मायूसी छा गई है.
- जिले में आज टाइगर श्राप अपने जिम का उद्घाटन करने आने वाले थे.
- टाइगर के साथ उनकी बहन कृष्णा श्राप भी आ रही थीं.
- टाइगर श्राप का अंतिम समय में आने का कार्यक्रम रद्द हो गया.
- चीनी राष्ट्रपति की यात्रा के चलते हवाई अड्डों पर प्राइवेट चार्टर प्लेन को इजाजत नहीं मिल पाई.
- कार्यक्रम रद्द होने की खबर से उनके फैंस में काफी निराशा छा गई है.
- लोग टाइगर की एक झलक पाने के लिए बेताब थे.
यह भी पढ़ें: 'द स्काई इज पिंक' फर्स्ट डे कलेक्शनः फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की सामान्य शुरूआत
बरेली वासियों से मांगी माफी
टाइगर श्राप ने बरेली वासियों से एक वीडियो के जरिये न आ पाने के लिऐ माफी मांगी है. उन्होंने वीडियो में कहा है कि मुझे बहुत अफसोस हो रहा है. मैं नही आ पा रहा हूं, लेकिन मैं वादा करता हूं कि बरेली जल्द आऊंगा.