बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे के टिकट निरीक्षक ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है. दरअसल, निरीक्षक को ड्यूटी के दौरान रुपयों से भरा पर्स मिला था. यह पर्स भारत भ्रमण पर आए अमेरिकी यात्री का था. निरीक्षक ने यात्री को ढ़ूढ़कर पर्स लौटा दिया है. पर्स में करीब 5200 अमेरिकन डॉलर थे.
मुख्य चल टिकट निरीक्षक हरिशंकर इज्जतनगर मंडल के काशीपुर स्टेशन पर कार्यरत हैं. कुछ दिनों पहले उन्हें डयूटी करते समय ट्रेन नंबर 15056 रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस के एसी सेकंड क्लास के कोच ए 1 की बर्थ नंबर 24 पर एक पर्स मिला था.
रेलवे के पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि इस सीट पर अमेरिका के दो लोग यात्रा कर रहे थे. पर्स में करीब 5200 अमेरिकन डॉलर, 8 हजार भारतीय मुद्रा, दो पासपोर्ट समेत क्रेडिट कार्ड और वीजा था.