ETV Bharat / state

बदमाशों पर ऑटो चालक की होशियारी पड़ी भारी, एक की मौत - up police

बरेली में ऑटो चालक की होशियारी से तीन बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गए. ऑटो चालक को गन पॉइंट पर लेकर बदमाश जा रहे थे. इसी दौरान ऑटो चालक ने ऑटो को हाई-वे की पुलिस चौकी पर टक्कर मारकर पलट दिया. इस घटना में एक बदमाश की मौत हो गई.

अस्पताल परिसर में पहुंची पुलिस.
अस्पताल परिसर में पहुंची पुलिस.
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 6:18 PM IST

बरेली: जिले में लूट करने वाले बदमाशों पर एक ऑटो चालक भारी पड़ गया. बदमाशों ने ऑटो चालक को गन पॉइंट पर लेकर कहीं चलने को कहा. इस दौरान ऑटो चालक ने बड़ी होशियारी से ऑटो को हाई-वे की पुलिस चौकी पर टक्कर मारकर पलट दिया. इसमें पांच बदमाशों में से दो को गम्भीर चोटें आईं. वहीं, दोनों घायलों सहित एक अन्य को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया. इसमें से एक बदमाश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस दो अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक, उक्त बदमाशों ने शुक्रवार रात एक बाइक सवार से 18 हजार रुपये की लूट की थी.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दी जानकारी.

जानिए पूरा मामला

बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में 5 बदमाशों ने शुक्रवार रात एक बाइक सवार से 18 हजार रुपये की लूट की थी. इसके बाद बदमाश एक टेंपो चालक को गन पॉइंट पर लेकर वहां से भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इसी बीच अपराधियों के इरादों को समझकर टेंपो चालक ने सूझ-बूझ का परिचय दिया और टेंपो को हाई-वे की पुलिस चौकी पर पलट दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने दो लोगों को टेंपो के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जबकि फरार तीन बदमाशों में से एक को दबोच लिया. घायलों को शहर के विनायक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक बदमाश ने दम तोड़ दिया. पुलिस को जैसे ही एक बदमाश की मौत की खबर मिली. शहर के कई थानों की फोर्स निजी अस्पताल पर पहुंच गई. मृतक बदमाश साजिद के परिवार वालों को गांव के प्रधान के माध्यम से फरीदपुर थाना पुलिस ने सूचना दी. इसके बाद साजिद के परिजन अस्पताल पहुंचे.


ऑटो चालक को 5 हजार का इनाम

ऑटो चालक के सराहनीय प्रयास के लिए एसएसपी की तरफ से 5 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है. मृतक बदमाश के परिजनों का कहना है कि हाल फिलहाल वह कोई आपराधिक घटनाएं नहीं करता था. हालांकि, पहले जरूर उसने कई गुनाह किए थे. इसके लिए जेल भी जा चुका था.

ऑटो चालक ने बहुत ही बहादुरी के साथ बिना कुछ शोर शराबा किए होशियारी से पुलिस चौकी पर टेंपो पलट कर दो बदमाशों को पकड़वाया है. इसके लिए पुलिस ने उसकी हौसला अफजाई की है. इस दौरान जो तीन बदमाश मौके से फरार हुए उनमें से भी एक बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है.

-रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

बरेली: जिले में लूट करने वाले बदमाशों पर एक ऑटो चालक भारी पड़ गया. बदमाशों ने ऑटो चालक को गन पॉइंट पर लेकर कहीं चलने को कहा. इस दौरान ऑटो चालक ने बड़ी होशियारी से ऑटो को हाई-वे की पुलिस चौकी पर टक्कर मारकर पलट दिया. इसमें पांच बदमाशों में से दो को गम्भीर चोटें आईं. वहीं, दोनों घायलों सहित एक अन्य को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया. इसमें से एक बदमाश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस दो अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक, उक्त बदमाशों ने शुक्रवार रात एक बाइक सवार से 18 हजार रुपये की लूट की थी.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दी जानकारी.

जानिए पूरा मामला

बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में 5 बदमाशों ने शुक्रवार रात एक बाइक सवार से 18 हजार रुपये की लूट की थी. इसके बाद बदमाश एक टेंपो चालक को गन पॉइंट पर लेकर वहां से भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इसी बीच अपराधियों के इरादों को समझकर टेंपो चालक ने सूझ-बूझ का परिचय दिया और टेंपो को हाई-वे की पुलिस चौकी पर पलट दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने दो लोगों को टेंपो के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जबकि फरार तीन बदमाशों में से एक को दबोच लिया. घायलों को शहर के विनायक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक बदमाश ने दम तोड़ दिया. पुलिस को जैसे ही एक बदमाश की मौत की खबर मिली. शहर के कई थानों की फोर्स निजी अस्पताल पर पहुंच गई. मृतक बदमाश साजिद के परिवार वालों को गांव के प्रधान के माध्यम से फरीदपुर थाना पुलिस ने सूचना दी. इसके बाद साजिद के परिजन अस्पताल पहुंचे.


ऑटो चालक को 5 हजार का इनाम

ऑटो चालक के सराहनीय प्रयास के लिए एसएसपी की तरफ से 5 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है. मृतक बदमाश के परिजनों का कहना है कि हाल फिलहाल वह कोई आपराधिक घटनाएं नहीं करता था. हालांकि, पहले जरूर उसने कई गुनाह किए थे. इसके लिए जेल भी जा चुका था.

ऑटो चालक ने बहुत ही बहादुरी के साथ बिना कुछ शोर शराबा किए होशियारी से पुलिस चौकी पर टेंपो पलट कर दो बदमाशों को पकड़वाया है. इसके लिए पुलिस ने उसकी हौसला अफजाई की है. इस दौरान जो तीन बदमाश मौके से फरार हुए उनमें से भी एक बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है.

-रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.