ETV Bharat / state

बरेली में सामने आया तीन तलाक का जिन्न, पहले सड़क...फिर फोन और थाने में तलाक

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बीते 24 घंटो के भीतर तीन तलाक के तीन मामले सामने आए हैं. पुलिस का कहना है कि इन मामलों में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते एसएसपी मुनीराज.
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 8:58 PM IST

बरेली: जनपद में एकाएक 24 घण्टे के अंदर तीन तलाक के तीन मामले सामने आए हैं. जहां पहली महिला को थाने के अंदर तलाक दिया गया. दूसरी महिला को बीच सड़क पर तलाक़ दिया गया. वहीं तीसरी महिला को फोन पर तलाक दिया गया.

बरेली में सामने आए तीन तलाक के मामले.

पहली घटना
चांद बी की शादी 2 साल पहले किला के स्वाले नगर निवासी राशिद से हुई थी. चांद बी का कहना है कि उनके पति दहेज और गाड़ी के लिए बोल रहे थे. आरोप है कि निकाह के कुछ दिनों बाद ही उसका पति राशिद उसके साथ मारपीट करने लगा. राशिद उसे बेल्टों और लोहे के तार से बेरहमी से पीटता था. इतना ही नहीं जब वो गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात करवा दिया. चांद बी ने जब महिला थाने में शिकायत की तो उसके पति ने थाने में ही उसे तीन बार तलाक तलाक तलाक बोल दिया.

दूसरी घटना
शीशगढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेखुपुरा में अक्सीर ने पांच साल पहले मोहल्ले के ही मुस्तजाब से लव मैरिज की थी. उसका कहना है जब उसका बेटा 10 दिन का था तभी उसके पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद अक्सीर ने शीशगढ़ थाने में अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवा दिया. 4 अगस्त को अक्सीर अपने ढाई साल के मासूम को गोद मे लेकर बाजार की तरफ से आ रही थी तभी उसके पति ने उससे बच्चे को छिनने की कोशिश की. अक्सीर के विरोध करने पर उसके पति ने सड़क पर ही उसे तलाक दे दिया.

तीसरी घटना
सिरौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजी टोला में गुलिस्ता की शादी 11 साल पहले लईक से हुई थी, लईक के तीन बच्चे हैं. गुलिस्ता का आरोप है कि 25 दिन पहले उसके पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. गुलिस्ता ने सिरौली थाने में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी मुनीराज से शिकायत की और उनके आदेश पर मामले को परामर्श केंद्र भेज दिया गया. परामर्श केंद्र में बुधवार की तारीख मिली थी, जिसमें पति-पत्नी को आना था, लेकिन गुलिस्ता तो आ गई पर उसका पति नहीं आया. पीड़िता के पति को जब फोन किया तो उसने फोन पर भी कह दिया कि मैं अपनी पत्नी को तलाक देता हूं.

तीनों ही मामले में जिले के एसएसपी मुनीराज ने हाल ही में आए ट्रिपल तलाक कानून के तहत मुकदमा दर्ज करने के थाना पुलिस को आदेश दिए है. उनका कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी.

बरेली: जनपद में एकाएक 24 घण्टे के अंदर तीन तलाक के तीन मामले सामने आए हैं. जहां पहली महिला को थाने के अंदर तलाक दिया गया. दूसरी महिला को बीच सड़क पर तलाक़ दिया गया. वहीं तीसरी महिला को फोन पर तलाक दिया गया.

बरेली में सामने आए तीन तलाक के मामले.

पहली घटना
चांद बी की शादी 2 साल पहले किला के स्वाले नगर निवासी राशिद से हुई थी. चांद बी का कहना है कि उनके पति दहेज और गाड़ी के लिए बोल रहे थे. आरोप है कि निकाह के कुछ दिनों बाद ही उसका पति राशिद उसके साथ मारपीट करने लगा. राशिद उसे बेल्टों और लोहे के तार से बेरहमी से पीटता था. इतना ही नहीं जब वो गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात करवा दिया. चांद बी ने जब महिला थाने में शिकायत की तो उसके पति ने थाने में ही उसे तीन बार तलाक तलाक तलाक बोल दिया.

दूसरी घटना
शीशगढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेखुपुरा में अक्सीर ने पांच साल पहले मोहल्ले के ही मुस्तजाब से लव मैरिज की थी. उसका कहना है जब उसका बेटा 10 दिन का था तभी उसके पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद अक्सीर ने शीशगढ़ थाने में अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवा दिया. 4 अगस्त को अक्सीर अपने ढाई साल के मासूम को गोद मे लेकर बाजार की तरफ से आ रही थी तभी उसके पति ने उससे बच्चे को छिनने की कोशिश की. अक्सीर के विरोध करने पर उसके पति ने सड़क पर ही उसे तलाक दे दिया.

तीसरी घटना
सिरौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजी टोला में गुलिस्ता की शादी 11 साल पहले लईक से हुई थी, लईक के तीन बच्चे हैं. गुलिस्ता का आरोप है कि 25 दिन पहले उसके पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. गुलिस्ता ने सिरौली थाने में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी मुनीराज से शिकायत की और उनके आदेश पर मामले को परामर्श केंद्र भेज दिया गया. परामर्श केंद्र में बुधवार की तारीख मिली थी, जिसमें पति-पत्नी को आना था, लेकिन गुलिस्ता तो आ गई पर उसका पति नहीं आया. पीड़िता के पति को जब फोन किया तो उसने फोन पर भी कह दिया कि मैं अपनी पत्नी को तलाक देता हूं.

तीनों ही मामले में जिले के एसएसपी मुनीराज ने हाल ही में आए ट्रिपल तलाक कानून के तहत मुकदमा दर्ज करने के थाना पुलिस को आदेश दिए है. उनका कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी.

Intro:बरेली। यूपी के बरेली में एकाएक तीन तलाक़ के मामले सामने आए हैं। जिले में 24 घण्टे के अंदर ऐसे तीन मामले सामने आए है। जहां एक महिला को थाने के अंदर तलाक़ दिया गया तो वहीं दूसरी महिला को बीच सड़क पर तलाक़ दिया गया। वहीं तीसरा मामला फोन पर तलाक़ देने का सामने आया है।
Body:Case 1
VO1- ये चांद बी है, चांद बी की शादी 2 साल पहले किला के स्वाले नगर निवासी राशिद से हुई थी। चांद बी का आरोप है कि निकाह के कुछ दिनों बाद ही उसका पति राशिद उसके साथ मारपीट करने लगा। उसका आरोप है कि राशिद उसे बेल्टों और लोहे के तार से बेरहमी से पीटता था। इतना ही नही जब वो गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात करवा दिया। जिसके बाद चांद बी ने महिला थाने में शिकायत की तो उसके पति ने थाने में ही उसे तीन बार तलाक़ तलाक़ तलाक़ बोल दिया।

बाइट- चांद बी, पीड़िता (थाने में तलाक़)

Case 2
VO2- ये शीशगढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेखुपुरा की अक्सीर है, अक्सीर ने 5 साल पहले मोहल्ले के ही मुस्तजाब से लव मैरिज की थी। उसका कहना है जब उसका बेटा 10 दिन का था तभी उसके पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद अक्सीर ने शीशगढ़ थाने में अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवा दिया। 4 अगस्त को अक्सीर अपने ढाई साल के मासूम को गोद मे लेकर बाजार की तरफ से आ रही थी तभी उसके पति ने उससे बच्चे को छिनने की कोशिश की। अक्सीर के विरोध करने पर उसने सड़क पर ही उसे तलाक़ दे दिया।

बाइट- अक्सीर, पीड़िता (सड़क पर तलाक़)

Case 3
VO3- ये सिरौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजी टोला की गुलिस्ता है, गुलिस्ता की शादी 11 साल पहले लईक से हुई थी। उसके 3 बच्चे है। गुलिस्ता का आरोप है कि 25 दिन पहले उसके पति ने उसे घर से 3 तलाक़ देकर निकाल दिया। गुलिस्ता ने सिरौली थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। जिसके बाद उसने एसएसपी मुनीराज से शिकायत की और उनके आदेश पर मामले को परामर्श केंद्र भेज दिया गया। परामर्श केंद्र में कल तारिख थी जिसमे पति-पत्नी को आना था, लेकिन गुलिस्ता तो आ गई पर उसका पति नही आया। जब थाने से आई महिला कांस्टेबल ने उसके पति को फोन किया तो उसने फोन पर भी कह दिया कि मैं अपनी पत्नी को फिर से तलाक़ देता हूं। गुलिस्ता आज अपने पिता के साथ एसएसपी से मिली।

बाइट- गुलिस्ता, पीड़िता(फोन पर तलाक़)

तीनों ही मामले में जिले के एसएसपी मुनीराज ने हाल ही में आये ट्रिपल तलाक़ कानून के तहत मुकदमा दर्ज करने के थाना पुलिस को आदेश दिए है। उनका कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

बाइट- मुनीराज, एसएसपी बरेलीConclusion:गौरतलब है कि हाल ही में संसद के दोनो सदनों से ट्रिपल तलाक़ कानून पास हुआ है। जिसके बाद भी तलाक़ के मामलों में कोई कमी नही आ रही है। 24 घण्टे के अंदर ही 3 तलाक़ के मामले सामने आने से एक बात साफ हो गई है कि अभी भी लोगो मे कानून का कोई ख़ौफ़ नही है। अब जरूरत है नए कानून के तहत सख्त कार्यवाही की जाए।


अनुराग मिश्र

9450024711
8318122246
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.