बरेली: जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के गांधीपुरम में देर शाम तीन लुटेरों ने एक सर्राफा व्यापारी मनोज गुप्ता के घर में तमंचे के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरे वाईफाई ठीक करने के बहाने घर में घुसे और फिर घर में मौजूद सर्राफा व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाकर 30 हजार रुपये, सोने की चैन, अंगूठी, कंगन आदि सामान को लूट कर मौके से फरार हो गए. वहीं जब घटना की जानकारी पुलिस को लगी पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
यह है मामला
जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के गांधीपुरम में रहने वाले मनोज गुप्ता सर्राफा व्यापारी हैं और उनकी शेरगढ़ में दुकान है. बताया जा रहा है कि मनोज गुप्ता के बेटे आशू गुप्ता ने वाईफाई वाले व्यक्ति को कॉल कर अपना वाईफाई ठीक करने को कहा, पर वाईफाई ठीक करने वाले ने ऑफिस बंद होने की बात कहते हुए अगले दिन कर्मचारी को भेज ठीक कराने की बात कही. आशु गुप्ता के कॉल करने की कुछ देर बाद तीन बदमाश उसके घर पहुंचे और खुद को वाईफाई ठीक करने वाला बताते हुए घर में घुस गए.
इसे भी पढ़ें-पुलिस के कार्रवाई न करने पर कर ली आत्महत्या
मनोज गुप्ता की पत्नी आदेश गुप्ता की माने तो उन्होंने अपने आप को वाईफाई ठीक करने वाला बताया और फिर पीने को पानी मांगा. जैसे ही मनोज गुप्ता की पत्नी ने बदमाशों को पानी दिया तभी उसे गन प्वाइंट पर लेकर अपने कब्जे में ले लिया और घर में रखें 30000 रुपये, सोने के कंगन, अंगूठी चैन आदि लूट लिया. विरोध करने पर मनोज गुप्ता की पत्नी के साथ मारपीट की. बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी
शाम होते ही शहर के अंदर लूट की घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए और देखते ही देखते आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. एसपी सिटी रविंद्र कुमार का कहना है की घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है. पर जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया उससे यह लगता है कि यह कहीं न कहीं इनके परिचित थे.