बरेली: मीरगंज में तीन माह पूर्व एक किशोर अपने पालतू कुत्ते के साथ खेल रहा था. अचानक कुत्ते ने किशोर को दांत गड़ा दिए. किशोर ने उसे नजरअंदाज किया. हाल में ही किशोर की हालत बिगड़ गई. इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी रास्ते में मौत हो गई.
मीरगंज के चुरई दलपतपुर निवासी धर्मपाल का पुत्र सागर (15) करीब तीन माह पूर्व पालतू कुत्ते के साथ खेल रहा था. अचानक कुत्ते ने उसको दांत गड़ा दिए. उसने यह सोचकर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने की जरूरत नहीं समझी कि कुत्ता पालतू है और अभी काफी छोटा है, इससे रेबीज नहीं होगा. शुक्रवार सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. वह पानी देखकर डरने लगा. परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. रास्ते में परिजन उसे एंबुलेंस से उतारकर किसी अन्य जगह ले गए जहां उसकी मौत हो गई. किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने बताया कि किशोर में रेबीज का असर था. उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था. ग्रामीणों की सलाह पर परिजन उसे रास्ते में एंबुलेंस से उतारकर बहेड़ी गांव इलाज के लिए ले गए. वहां भी किशोर को इलाज नहीं मिला और मौत हो गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप