ETV Bharat / state

खेल-खेल में किशोर को लगे पालतू कुत्ते के दांत...फिर कुछ दिन बाद ऐसा हुआ कि चली गई जान - Anti Rabies news

बरेली में पालूत कुत्ते के साथ खेलना एक किशोर की जान पर भारी पड़ा. कुछ दिनों बाद कुछ ऐसा हुआ कि किशोर की जान चली गई. आखिर क्या था पूरा मामला, चलिए जानते हैं इस खबर में.

ईटीवी भारत
पालतू कुत्ते के काटने से किशोर की मौत
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 9:40 AM IST

बरेली: मीरगंज में तीन माह पूर्व एक किशोर अपने पालतू कुत्ते के साथ खेल रहा था. अचानक कुत्ते ने किशोर को दांत गड़ा दिए. किशोर ने उसे नजरअंदाज किया. हाल में ही किशोर की हालत बिगड़ गई. इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी रास्ते में मौत हो गई.

मीरगंज के चुरई दलपतपुर निवासी धर्मपाल का पुत्र सागर (15) करीब तीन माह पूर्व पालतू कुत्ते के साथ खेल रहा था. अचानक कुत्ते ने उसको दांत गड़ा दिए. उसने यह सोचकर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने की जरूरत नहीं समझी कि कुत्ता पालतू है और अभी काफी छोटा है, इससे रेबीज नहीं होगा. शुक्रवार सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. वह पानी देखकर डरने लगा. परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. रास्ते में परिजन उसे एंबुलेंस से उतारकर किसी अन्य जगह ले गए जहां उसकी मौत हो गई. किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ेंः 15 मार्च को शपथ ले सकते हैं योगी आदित्यनाथ और उनका मंत्रिमंडल, पीएम मोदी के समारोह में आने की उम्मीद

सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने बताया कि किशोर में रेबीज का असर था. उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था. ग्रामीणों की सलाह पर परिजन उसे रास्ते में एंबुलेंस से उतारकर बहेड़ी गांव इलाज के लिए ले गए. वहां भी किशोर को इलाज नहीं मिला और मौत हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: मीरगंज में तीन माह पूर्व एक किशोर अपने पालतू कुत्ते के साथ खेल रहा था. अचानक कुत्ते ने किशोर को दांत गड़ा दिए. किशोर ने उसे नजरअंदाज किया. हाल में ही किशोर की हालत बिगड़ गई. इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी रास्ते में मौत हो गई.

मीरगंज के चुरई दलपतपुर निवासी धर्मपाल का पुत्र सागर (15) करीब तीन माह पूर्व पालतू कुत्ते के साथ खेल रहा था. अचानक कुत्ते ने उसको दांत गड़ा दिए. उसने यह सोचकर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने की जरूरत नहीं समझी कि कुत्ता पालतू है और अभी काफी छोटा है, इससे रेबीज नहीं होगा. शुक्रवार सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. वह पानी देखकर डरने लगा. परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. रास्ते में परिजन उसे एंबुलेंस से उतारकर किसी अन्य जगह ले गए जहां उसकी मौत हो गई. किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ेंः 15 मार्च को शपथ ले सकते हैं योगी आदित्यनाथ और उनका मंत्रिमंडल, पीएम मोदी के समारोह में आने की उम्मीद

सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने बताया कि किशोर में रेबीज का असर था. उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था. ग्रामीणों की सलाह पर परिजन उसे रास्ते में एंबुलेंस से उतारकर बहेड़ी गांव इलाज के लिए ले गए. वहां भी किशोर को इलाज नहीं मिला और मौत हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.