बरेलीः बरेली कॉलेज में सोमवार को लंबित मांगों को लेकर अस्थाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए. इस वजह से छात्रों के फॉर्म नहीं जमा हो सके. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्र नेताओं ने कॉलेज में तोड़फोड़ और हंगामा शुरू कर दिया. कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. छात्रों ने प्राचार्य के कमरे के बाहर लगे चैनल का ताला तोड़ दिया. शीशे भी तोड़ दिए साथ ही प्राचार्य की कुर्सी भी उठाकर ले गए.
छात्रों की मांग थी कि कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से वे फार्म जमा नहीं कर पा रहे हैं. फार्म जमा करने की अंतिम तिथि नजदीक है. मांग की कि परीक्षा और छात्रवृत्ति के फार्म विशेष काउंटर लगवाकर जमा कराए जाएं. छात्रों की इस मांग को कॉलेज प्रशासन ने मान लिया. साथ ही कुछ दिन पूर्व कर्मचारी और छात्र के बीच हुए बवाल के मामले में कार्रवाई की मांग भी उठाई गई. बता दें कि कुछ दिन पहले फीस जमा करने को लेकर छात्र और कर्मचारी मारपीट कर चुके हैं. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन पहले ही जांच कर कार्रवाई की बात कह चुका है.
कॉलेज प्रशासन का कहना है कि 20, 21 और 22 अक्टूबर को विशेष काउंटर लगाकर छात्रवृत्ति और परीक्षा फार्म जमा कराने की मांग को मान लिया गया है. उधर, कॉलेज में हंगामे और तोड़फोड़ की सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई.
ये भी पढ़ेंः रेल रोको आंदोलन : संयुक्त किसान मोर्चा कर रहा अगुवाई, कितनी लंबी चलेगी ये लड़ाई
बरेली कॉलेज की चीफ प्रॉक्टर वंदना शर्मा का कहना है कि जिन छात्रों ने कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ की है, उनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर में अब सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे.
वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जवाहरलाल ने कहा कि कुछ दिन पहले फीस काउंटर पर एक कर्मचारी और विद्यार्थी का झगड़ा हो गया था. उस कर्मचारी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कॉलेज में फॉर्म नहीं जमा हो रहे थे इस वजह से कॉलेज प्रशासन से फॉर्म जमा करने की मांग की है.