बरेलीः जिले में रेलवे स्टेशन पर एक छात्र को कुछ बदमाशों ने लूट लिया. यही नहीं, विरोध करने पर चाकू मारकर घायल भी कर दिया. छात्र शुक्रवार रात बरेली रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर बैठा था. इसी दौरान बदमाशों ने उसे लूटने की कोशिश की. छात्र ने लूट का विरोध किया तो लुटेरों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.
ये है पूरा घटनाक्रम
बिहार के मोतिहारी जिले का रहने वाला छात्र विश्वजीत सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन से शुक्रवार रात तीन बजे बरेली जंक्शन पहुंचा. यहां वह प्लेटफार्म नंबर 2 पर बैठकर सुबह होने का इंतजार कर रहा था. तभी तीन बदमाशों ने आकर उसे घेर लिया और उसके साथ लूटपाट करने लगे. विश्वजीत ने जब लूटपाट का विरोध किया तो लुटेरों ने उसके पेट और पीठ पर चाकू मारकर घायल कर दिया. लुटेरों ने उसके पास रखे 1300 रुपये और उसका बैग लूट लिया और फरार हो गए. रात के अंधेरे में बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर हुई घटना का ना तो जीआरपी को पता चला, ना ही आरपीएस को. जब घायल विश्वजीत किसी की मदद से जीआरपी थाने पहुंचा तो जीआरपी ने उसे इलाज के लिए बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं लुटेरों के खिलाफ जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
एनटीपीसी की परीक्षा देने आया था बरेली
विश्वजीत की आज (शनिवार) बरेली में एनटीपीसी की परीक्षा थी. उसी परीक्षा को देने अपने गांव बिहार से बरेली पहुंचा था. फिलहाल उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः 70 साल का बुजुर्ग 6 माह से धरने पर, जानें क्या हैं मांग
रेलवे जंक्शन पर घटना से रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर विश्वजीत के साथ हुई घटना से रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. विश्वजीत के साथ प्लेटफार्म नंबर दो पर लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया जबकि प्लेटफार्म नंबर एक पर जीआरपी और आरपीएफ का थाना है, जहां हर वक्त सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं, फिर भी लुटेरों ने बेखौफ होकर लूट की घटना को अंजाम देते हुए विश्वजीत को चाकू से घायल कर दिया, यह बात रेलवे पुलिस पर प्रश्नचिह्न लगाती है.