ETV Bharat / state

बरेली के मुदित कुमार ने बनाई पेट्रोल और बैटरी से चलने वाली खास बाइक - बरेली

उत्तर प्रदेश के बरेली के मुदित कुमार ने मैकेनिकल फील्ड में जाकर एक बाइक तैयार की है, जो पेट्रोल के साथ बैटरी से भी चलती है. मुदित का दावा है कि यह पहली बाइक है जो पेट्रोल-बैटरी दोनों से चल सकती है.

पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलने वाली बाइक.
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 12:59 PM IST

बरेली: जिले के सिविल लाइंस के रहने वाले मुदित का बचपन का ख्वाब एक बाइक बनाने का था. मुदित के पिता ऋषिपाल सिंह पुलिस विभाग में डॉक्टर हैं. अपने ख्वाब को पूरा करने के लिए मुदित ने मैकेनिकल में प्रवेश लेना चाहा, लेकिन प्रवेश नहीं मिल सका फिर सीएस चुन लिया, लेकिन मैकेनिकल फील्ड में जाकर मुदित ने एक बाइक तैयार की है, जो पेट्रोल के साथ बैटरी से भी चलती है.

पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलने वाली बाइक.

इसे भी पढ़ें:- अब छूटेगी मोबाइल की लत, बरेली में खुला नशा मुक्ति केंद्र

पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलती है यह बाइक
मुदित ने अभी इस बाइक का नाम हाइब्रिड दिया है. उन्होंने पुरानी बाइक पर यह प्रयोग किया है. वह अब नई बाइक डिजाइन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने पेट्रोल-बैटरी की एक किड तैयार की है. जिसे किसी भी बाइक में लगा सकते हैं. मुदित की हाइब्रिड बाइक की खासियत यह है कि यह दोनों ईंधन से चलती है. अभी तक बैटरी से चलने वाली जो बाइक स्कूटी बाजार में आई हैं. वह केवल एक ईधन पर निर्भर है.

बैटरी से बाइक चलाने पर 40 किमी प्रति घंटे की आती है स्पीड
दोनों ईधन से चलने का फायदा बताते हुए मुदित कहते हैं कि मान लीजिए पेट्रोल खत्म हो गया तो बैटरी का उपयोग कर सकते हैं. बैटरी डाउन होने पर पेट्रोल से चला सकते हैं. अब वह इसका पेटेंट कराकर स्टार्टअप शुरू करने की तैयारी में जुटे हैं. इसके लिए निवेशकों से भी संपर्क साध रहे हैं. मुदित बताते हैं कि बैटरी से बाइक चलाने पर शहर में औसतन 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड आती है. मुदित स्पीड बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. दूसरा बाइक चलाने के दौरान ही बैटरी चार्ज हो जाए वो इस रिसर्च में जुटे हैं.

बरेली: जिले के सिविल लाइंस के रहने वाले मुदित का बचपन का ख्वाब एक बाइक बनाने का था. मुदित के पिता ऋषिपाल सिंह पुलिस विभाग में डॉक्टर हैं. अपने ख्वाब को पूरा करने के लिए मुदित ने मैकेनिकल में प्रवेश लेना चाहा, लेकिन प्रवेश नहीं मिल सका फिर सीएस चुन लिया, लेकिन मैकेनिकल फील्ड में जाकर मुदित ने एक बाइक तैयार की है, जो पेट्रोल के साथ बैटरी से भी चलती है.

पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलने वाली बाइक.

इसे भी पढ़ें:- अब छूटेगी मोबाइल की लत, बरेली में खुला नशा मुक्ति केंद्र

पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलती है यह बाइक
मुदित ने अभी इस बाइक का नाम हाइब्रिड दिया है. उन्होंने पुरानी बाइक पर यह प्रयोग किया है. वह अब नई बाइक डिजाइन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने पेट्रोल-बैटरी की एक किड तैयार की है. जिसे किसी भी बाइक में लगा सकते हैं. मुदित की हाइब्रिड बाइक की खासियत यह है कि यह दोनों ईंधन से चलती है. अभी तक बैटरी से चलने वाली जो बाइक स्कूटी बाजार में आई हैं. वह केवल एक ईधन पर निर्भर है.

बैटरी से बाइक चलाने पर 40 किमी प्रति घंटे की आती है स्पीड
दोनों ईधन से चलने का फायदा बताते हुए मुदित कहते हैं कि मान लीजिए पेट्रोल खत्म हो गया तो बैटरी का उपयोग कर सकते हैं. बैटरी डाउन होने पर पेट्रोल से चला सकते हैं. अब वह इसका पेटेंट कराकर स्टार्टअप शुरू करने की तैयारी में जुटे हैं. इसके लिए निवेशकों से भी संपर्क साध रहे हैं. मुदित बताते हैं कि बैटरी से बाइक चलाने पर शहर में औसतन 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड आती है. मुदित स्पीड बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. दूसरा बाइक चलाने के दौरान ही बैटरी चार्ज हो जाए वो इस रिसर्च में जुटे हैं.

Intro:मन जिसमें रमता है कामयाबी उसी में मिलती है ऐसे किस्से की भरमार है बीटेक के बाद किसी ने खेती कर तरक्की की बुलंदी छुई तो किसी ने दूसरा पैसा चुना। कुछ ऐसी ही नाजिर मुदित कुमार ने पेश की है मुदित एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस सी.एस थर्ड ईयर के छात्र हैं और उन्होंने कंप्यूटर में कमाल करने के बजाय मैकेनिकल फील्ड में जाकर एक बाइक तैयार की है जो पेट्रोल के साथ बैटरी से भी चलती है मुदित का दावा है कि यहां पहली बाइक है जो पेट्रोल बैटरी दोनों से चल सकती है।


Body:बरेली के सिविल लाइंस के रहने वाले मुदित का बचपन का ख्वाब एक बाइक बनाने का था। मुदित के पिता ऋषिपाल सिंह पुलिस विभाग में डॉक्टर है। अपने ख्वाब को पूरा करने के लिए मुदित ने मैकेनिकल में प्रवेश लेना चाहा। लेकिन प्रवेश नहीं मिल सका फिर सीएस चुन लिया। मगर मन मैकेनिकल में ही लगता है।
बाइट:- मुदित कुमार
Vo2:- मुदित ने अभी इस बाइक का नाम हाइब्रिड दिया है। उन्होंने पुरानी बाइक पर यह प्रयोग किया है वह अब नई बाइक डिजाइन कर रहे हैं साथ ही उन्होंने पेट्रोल बैटरी की एक किड तैयार की है जिसे किसी भी बाइक में लगा सकते हैं मुदित की हाइब्रिड बाइक की खासियत यह है कि यह दोनों ईंधन से चलती है अभी तक बैटरी से चलने वाली जो बाइक स्कूटी बाजार में आई हैं वह केवल एक इंदन पर निर्भर है। दोनों इंजन से चलने का फायदा बताते हुए मुदित कहते हैं कि मान लीजिए पेट्रोल खत्म हो गया तो बैटरी का उपयोग कर सकते हैं। बैटरी डाउन होने पर पेट्रोल से चला सकते हैं अब वह इसका पेटेंट कराकर स्टेटअप शुरू करने की तैयारी में जुटे हैं। इसके लिए  निवेश को से भी संपर्क साध रहे हैं मुदित बताते हैं कि बैटरी से बाइक चलाने पर शहर में औसतन 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड आती है। मुदित स्पीड बढ़ाने पर काम कर रहे हैं दूसरा बाइक चलाने के दौरान ही बैटरी चार्ज हो जाए वो इस रिसर्च में जुटे हैं।


Conclusion:जहां एक और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मेक इन इंडिया का सपना है। मेक इन इंडिया के तहत प्रधानमंत्री मोदी खुद युवाओं को आगे आकर नया सेटअप तैयार करने के लिए कहते हैं और हर तरह की मदद करने की बात करते हैं जिस तरह से मुदित ने दोनों ईधन से चलने वाली एक बाइक तैयार करी है।कहीं ना कहीं यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। अगर मुदित को सही स्टेटअप मिल जाता है । तो दोनों ईधन से चलने वाली बाइकों में भारत नए कीर्तिमान स्थापित कर सकता है।
रंजीत शर्मा
9536666643
ईटीवी भारत बरेली।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.