बरेली: जिले में गुरुवार को एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र का परिवार प्रेमनगर थाना क्षेत्र में डेलापीर पुलिस चौकी के पीछे रहता है. उसी घर में किराए पर पहली मंजिल पर दो कश्मीरी लडकियां भी रहकर पढ़ाई करती हैं. छात्र का एक कश्मीरी छात्रा से प्रेम संबंध हो गया था. जिस वक्त छात्र ने फांसी लगाई, उस वक्त उसके माता-पिता बुलंदशहर गए हुए थे और घर पर उसकी प्रेमिका के अलावा कोई नहीं था. बताया जा रहा है कि छात्र और उसकी प्रेमिका का किसी बात पर विवाद हो गया था, जिसके बाद छात्र ने यह कदम उठाया. छात्र की आत्महत्या की खबर लगते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया.
कश्मीरी छात्रा से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
- मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- आत्महत्या के पीछे प्रेमिका से विवाद बताया जा रहा है.
- छात्र के ही मकान में रहने वाली कश्मीरी छात्रा से उसके प्रेम संबंध हो गए थे.
- गुरुवार को किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद फांसी लगाकर छात्र ने आत्महत्या कर ली.
पढें:-बरेली: टेलर की बेटी को राष्ट्रपति ने दिया एनएसएस का सर्वोच्च सम्मान
शव को देखकर निकली चीख
- प्रेमिका ने खिड़की से जैसे ही छात्र को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो उसकी चीख निकल गई.
- उसने आस-पड़ोस के लोगों को इकठ्ठा किया और छात्र के परिवार को फोन करके सूचना दी.
- जिसके बाद बुलंदशहर से छात्र के परिजन बरेली आए.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.
- बता दें की छात्र के पिता विसारतगंज थाने में यूपी 100 में तैनात हैं.