बरेली: दुनियाभर में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर जोन के एडीजी ने जनता से अपील की है. अपील करते हुए उन्होंने कहा कि 25 मार्च तक जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिये घरों से न निकले. आपातकालीन स्थिति में डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुला सकते हैं. लॉकडाउन का पालन लापरवाही में जानबूझ कर करेंगे तो उनके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. जोन के 3 जिलों को लॉकडाउन किया गया है.
- कोरोना वायरस के प्रकोप को खत्म करने के लिए 16 जिलों को लॉकडाउन करने के लिए शासन ने आदेश दिया है.
- इसमें बरेली जोन के बरेल, पीलीभीत और मुरादाबाद जिले आते है.
- लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए आप पूरी तरह घर पर ही रहे. बाहर बिल्कुल न निकले.
- आपातकालीन स्थिति में डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुला सकते हैं.
- जीवन की आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है.
ये भी पढ़ें: जनता कर्फ्यू का दिखा असर, लोगों ने जमकर बजाई थाली और घंटी