बरेली: हरियाणा के रेवाड़ी में पीलीभीत के 12 से अधिक लोगों का दल वहां मजदूरी करने गया था. लॉकडाउन की वजह से उन्हें वहां काम नहीं मिला. इसके बाद पीलीभीत के पूरनपुर के रहने वाले यह लोग पैदल ही घर के लिए निकल गए. शुरू में ये पैदल ही चले लेकिन थक जाने के बाद सभी मजदूरों ने साइकिल खरीद ली और अपनी मंजिल की तरफ निकल पड़े.
इन मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन के उन दिनों को याद करके वह कांप उठते हैं. इतना ही नहीं इन श्रमिको के पैदल चलते चलते पैर में छाले तक पड़ गये हैं. उनका कहना है कि इतने बुरे दिन कभी नहीं देखे. मजदूरों ने कहा कि वह अब अपने घर पर ही रहेंगे चाहे, सिर्फ एक वक्त ही खाना खाकर गुजारा करना पड़े.