बरेलीः उत्तराखंड से मुसलमानों के पलायन का मुद्दा गरमाता जा रहा है. आइएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने उत्तराखंड की धामी सरकार की धमकी देते हुए कहा कि हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं. अगर सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया तो हम उत्तराखंड जाकर सरकार का घेराव करेंगे. उन्होंने कहा, हम अपनी मजारों, मस्जिदों और मदरसों पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे.
आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने दरगाह आला हजरत स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड में जो कुछ हो रहा है वह पूरे हिंदुस्तान में कराना चाहते हैं. उत्तराखंड में हिंदू महापंचायत बुलाई गई थी, उसे स्थगित कर दिया गया है. मेरा इस सिलसिले में ये कहना है कि मुस्लिम महापंचायत अगर 18 का एलान नहीं किया गया होता तो हुकूमत 15 जून की हिंदू महापंचायत को टालने का फैसला नहीं लेती.
तौकीर रजा ने कहा कि हमें मजबूर मत करो कि हम किसी एक्शन पर रिएक्शन करने को मजबूर हो जाए. हुकूमत को सही वक्त पर फैसला लेना चाहिए, इससे किसी भी दिन देश का माहौल खराब हो सकता है. उत्तराखंड में कितने मजार शहीद कर दिए गए है. अगर वैध और अवैध की बात है तो हमारा कहना है आपकी हाथ में ताकत है, 1921 का हर नगर पालिका में रिकॉर्ड होगा. उसके बाद के बने मजारों को हम खुद तोड़ेंगे लेकिन बीजेपी को भी फिर मंदिरों को तोड़ना होगा.
तौकीर रजा ने कहा कि हमारी चीजों पर नोटिस देना, उन पर बुलडोजर चला देना. आप हमारे सब्र का इम्तिहान ले रहे हो. जितने भी हिंदूवादी संगठन वीएचपी, बजरंग दल हो माहौल खराब कर रहे है. अगर सरकार सही एक्शन नहीं लेती है तो हम उत्तराखंड जाएंगे और हुकूमत का घेराव करेंगे. ये हिंदूवादी संगठन देश द्रोही हैं.
तौकीर रजा ने कहा कि लव जिहाद कुछ नहीं है. बल्कि हमने मुसलमानों से कहा है कि हमारे यहां कहा गया है की ऐसे किसी शख्स का निकाह नहीं पढ़ाया जाएगा जो गैर मुस्लिम लड़की या हिंदू लड़की से निकाह करेंगे. तो ऐसे परिवारों का बायकॉट किया जाएगा. वहीं उन्होंने लव जिहाद को भगवा लव ट्रेप बताया है.
उन्होंने कहा कि इस समय यूसीसी की बात बहुत ज्यादा चल रही है. हालांकि ये चुनावी स्टंट है. बीजेपी सिर्फ वोटों की राजनीति कर रही है. यूसीसी की मुसलमानों को मुखालफत करने की जरूरत नहीं है. इससे हिंदुओ को नुकसान होगा. लव जिहाद पर आगे बोलते हुए कहा की ये ठीक उसी तरह है जैसे नरेंद्र मोदी की बैठकों में हिंदू मर्दों को बुर्का पहनाकर बैठाया जाता हैं.
हिंदू राष्ट्र पर बोलते हुए कहा कि वो तमाम संगठन जो हिंदू राष्ट्र की बात करते है. ये लोग देशद्रोही है. इन लोगो का इलाज सरकार को करना चाहिए. वरना हम अपनी मजारों और मदरसे की रक्षा खुद करेंगे. मजार वैध है सरकार अवैध है. बुलडोजर हमारे सीना पर चलेगा.