बरेली: जिले के शीशगढ़ थाने में आने वाले त्योहारों को सकुशल निपटाने के लिए पीस कमेटी की मीटिंग की गई थी. मीटिंग में शीशगढ़ कस्बे और आस-पड़ोस के संभ्रांत लोगों और वहां तैनात होमगार्डों को बुलाया गया था. मीटिंग के लिए थाने को दुल्हन की तरह सजाया गया था. पीस कमेटी की मीटिंग में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह, सीओ और इंस्पेक्टर मौजूद रहे.
एसएसपी ने अपने हाथों से होमगार्डों को परोसा खाना
पीस कमेटी मीटिंग के बाद खाने की व्यवस्था की गई थी. इस दौरान जब एसएसपी से खाना खाने को कहा गया तो उन्होंने पहले खाने से मना कर दिया. एसएसपी ने कहा कि पहले मीटिंग में आये लोग और होमगार्ड खाना खायेंगे और हम उन्हें खुद अपने हाथों से खाना परोसेंगे. इसके बाद सभी लोग खाना खाने बैठ गए.
जब खाना खाने के लिए सभी होमगार्ड बैठ गए तो एसएसपी ने खुद उन्हें खाना परोसना शुरू किया. यह देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने एसएसपी द्वारा होमगार्डों को खाना परोसने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर एसएसपी की इस कार्य की खूब प्रसंसा हो रही है.
इसे भी पढ़ें:- बरेली: टेरर फंडिंग में नाम आने के बाद जिले में की गई सघन चेकिंग