बरेली: श्रीराममूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 के तीसरे सीजन का आगाज बीते रविवार 24 अक्टूबर को हो चुका है. टूर्नामेंट का उद्घाटन SRMS ट्रस्ट के सचिव व आयोजन समिति के संरक्षक आदित्य मूर्ति ने किया. वहीं पहले दिन दो मैच खेले गए जिसमें डीपीएस और रोटरी स्कूल विजेता रहे. रोटरी स्कूल की तरफ से यशपाल यादव ने शानदार प्रदर्शन कर हैट्रिक के साथ सात विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया. तो वहीं पहले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले डीपीएस के दिव्यांश अरोरा मैन ऑफ द मैच चुने गए.
बता दें कि टूर्नामेंट आयोजन समिति के सेक्रेटरी डा. सोवन मोहंती ने बताया कि SRMS क्रिकेट ग्राउंड पर आज दो नॉकआउट मैच खेले गए. पहला मैच जीआरएम स्कूल और डीपीएस स्कूल के बीच हुआ. जिसमें जीआरएम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. डीपीएस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और शुरू के पांच ओवरों में बल्लेबाजों ने कुल 20 रन ही अपनी टीम के लिए जोड़े. साथ ही लगातार विकेट्स गिरने से कोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय क्रीज पर नहीं टिक पाया. ऐसे समय में विकेटकीपर दिव्यांश अरोरा ने 49 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाकर टीम को संभाला. डीपीएस ने 20 ओवर्स में 117 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए जीआरएम की टीम ने धीमी शुरुआत की. इसके खिलाड़ी गलत शॉट्स खेलकर अपने विकेट गवांते गए. अंत में डीपीएस ने जीआरएम को 25 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई. वहीं शानदार प्रदर्शन के लिये दिव्यांश अरोरा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं इस टूर्नामेंट मैच के लिये मोहम्मद फैजान और मोहम्मद यूसुफ ने एम्पायरिंग की.
![ग्राउंड का मुआयना करते हुए अंपायर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bareilly-01-srmsmecrickettournamentkaagaaj-upc10062_25102021112751_2510f_1635141471_635.jpg)
यह भी पढ़ें - बरेली कॉलेज में एबीवीपी के छात्र नेताओं का हंगामा, तोड़फोड़
टूर्नामेंट का दूसरा मैच रोटरी स्कूल और आल्मा मातेर स्कूल के बीच खेला गया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए रोटरी स्कूल ने बेहद धीमी शुरुआत की. आल्मा मातेर की टीम ने काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए रोटरी स्कूल को 77 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. गेंदबाजी में अंश नयन ने चार विकेट और आदित्य ने तीन विकेट लिए. जवाब में गेंदबाज़ी को उतरी रोटरी स्कूल की घातक गेंदबाज़ी के आगे आल्मा मातेर के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और 53 रन पर ऑलआउट हो गए. इसमें रोटरी स्कूल के गेंदबाज यशपाल यादव ने टूर्नामेंट के पहले ही दिन हैट्रिक के साथ चार ओवर में 30 रन देकर सात विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच बने. वहीं यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इस टूर्नामेंट मैच के लिये अजय गुप्ता और राजीव सैनी ने एम्पायरिंग की.
![ट्रॉफी प्राप्त करते हुए टीम मेम्बर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bareilly-01-srmsmecrickettournamentkaagaaj-upc10062_25102021112751_2510f_1635141471_377.jpg)