बरेली: जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की बीजेपी की संयोजक मंत्री के बेटे से दबंगों ने 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की. रंगदारी की मांग पूरी न होने पर दबंगों ने मंत्री के बेटों के साथ मारपीट की. पुलिस ने लगभग 20 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में प्रेम नगर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम मेहर सिंह ने बताया कि एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली आरती तिवारी भारतीय जनता पार्टी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की संयोजक मंत्री हैं. उनका बेटा आयुष बरेली के एक निजी कॉलेज में फर्स्ट ईयर का छात्र है. बताया जा रहा है कि आरती तिवारी का बेटा आयुष की जान पहचान शील चौराहा और डीडी पुरम में घूमने वाले कुछ युवकों से हो गई. इसके बाद युवक आयुष को परेशान करने लगे.
बीजेपी नेता आरती तिवारी का आरोप है कि दबंग युवकों ने उनके बेटे से दो बार पैसे छीन लिए. इस बारे में पहले आयुष ने किसी को कुछ नहीं बताया. इसके बाद दबंगों ने आयुष से 50,000 रुपये रंगदारी की मांग की. रंगदारी पूरी न होने पर उनके बेटे के साथ दबंगों ने मारपीट की.
भारतीय जनता पार्टी की नेता आरती तिवारी का आरोप है कि 14 अक्टूबर को जब उनका बेटा घर के पास गली में था. तभी अभिषेक ठाकुर अपने लगभग 20 साथियों के साथ आ पहुंचा. उसने बेटे आयुष के साथ गाली गलौज कर 50,000 रुपये न देने पर हाथ तोड़ने की धमकी दी. इसके बाद उनके बेटे आयुष के साथ जमकर मारपीट की गई. इतना ही नहीं छात्र की मां आरती तिवारी ने एक चेन और अंगूठी छीनने का भी आरोप लगाया है.
बरेली के प्रेम नगर थाने की पुलिस ने बीजेपी नेता आरती तिवारी की शिकायत पर उनके बेटे के साथ मारपीट करने के मामले में 10 नाम दर्ज सहित 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ रविवार को मारपीट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
यह भी पढ़े-फिरोजाबाद में ओवरलोड ट्रकों को रोककर रंगदारी वसूलने वाला शख्स गिरफ्तार