बरेली: 21 दिनों के लॉकडाउन के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया. देश को दिए गए इस संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया. दूसरे लॉकडाउन के पहले दिन प्रशासन ने श्यामगंज मंडी को 10:00 से 6:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी.
श्यामगंज मंडी में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन
जैसे ही श्यामगंज मंडी खुलने की सूचना व्यापारियों तक पहुंची वैसे ही सभी छोटे दुकानदारों की भीड़ मंडी के अंदर आ गयी. लोग सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाने लगे. कोई भी व्यापारी न तो सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहा था, ना ही वह आ रहे दुकानदारों से इसका पालन करने के लिए कहे रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस महकमे की टीम पहुंची और लोगों को समझाया.