बरेलीः जिले के प्रेम नगर थाने परिसर में गुरुवार को सांप निकल आया, जिसे देखकर पुलिसकर्मियों में हड़कंप में मच गया. सांप को पकड़ने कोशिश की गई, तो वह परिसर में मौजूद बरगद के विशाल पेड़ पर चढ़ गया. इसके बाद उसे पकड़ने के लिए दमकल कर्मियों को बुलाएगा. एक दमकलकर्मी सांप को पकड़ने के लिए सीढ़ी के सहारे पेड़ पर भी चढ़ा. लेकिन, थोड़ी ही देर में सांप वहां से भी गायब हो गया. कई घंटों तक पेड़ पर सांप की तलाश करने के बाद दमकलकर्मी खाली हाथ नीचे उतर आया. सांप का कुछ पता न लगने से पुलिसकर्मी दहशत में है.
बता दें कि प्रेम नगर थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के सरकारी आवास भी हैं. यहां कई पुलिसकर्मी अपने परिवार और बच्चों के साथ रहते हैं. ऐसे सांप दिखना और उसका न पकड़ा जाना इनके लिए जायज चिंता का विषय है. परिसर में कई विशाल पेड़ भी मौजूद हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों को ये भी चिंता सता रही है कि कहीं यहां और सांप तो मौजूद नहीं है. पुलिसकर्मी और उनके परिजनों को यह भी डर सता रहा है कि न जाने कब किधर से सांप निकल कर बाहर आ जाए.
वहीं, एसएसआई वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि थाना परिसर में बने सरकारी आवास के पास एक सांप दिखाई दिया था. सांप हो पकड़ने की कोशिश की गई, तो वह थाना परिसर के बरगद के पेड़ पर चढ़ गया. इसके बाद सांप को पकड़ने के लिए दमकल विभाग को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग सांप को पकड़ने में जुट गई. लेकिन थोड़ी ही देर में सांप बरगद के पेड़ के ऊपरी हिस्से पर जा पहुंचा.
एसएसआई के अनुसार, दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर ऊपर चढ़ने का प्रयास किया पर उसके बावजूद सांप हाथ नहीं आया. बरगद के पेड़ के ऊपर सिरे पर सांप कुछ देर तो दिखाई देता रहा, पर थोड़ी देर में ही वहां से भी ओझल हो गया. इसके बाद दमकलकर्मी नीचे उतर आया.
ये भी पढ़ेंः काशी के दशाश्वमेध घाट पर दिखा अद्भुत नजारा, तेज बारिश में भी होती रही गंगा आरती