ETV Bharat / state

बरेली: CHC का निरीक्षण करने पहुंचे SDM, नदारद मिले चिकित्सा अधीक्षक - sdm suddenly inspected fatehganj western chc

उत्तर प्रदेश के बरेली में फतेहगंज सीएचसी का निरीक्षण करने अचानक एसडीएम पहुंचे. इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक वहां नहीं मिले, जिस पर एसडीएम ने फोन पर उनसे बात की तो कोई उचित जवाब उन्होंने नहीं दिया.

एसडीएम पहुंचे निरीक्षण करने.
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 11:56 AM IST

बरेली: फतेहगंज पश्चिमी सीएचसी का एसडीएम अचानक निरीक्षण करने पहुंचे, जहां चिकित्सा अधीक्षक नदारद मिले. इस पर एसडीएम ने चिकित्सा अधीक्षक से फोन पर बात की, जिस पर चिकित्सा अधीक्षक ने एसडीएम के साथ बहस कर ली. इस पर एसडीएम ने तुरन्त सीएमओ को भी लाइन पर लिया और निरीक्षण में पाई गई तमाम खामियों की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारी को भेज दिया.

जानकारी देते एसडीएम.

जानिए क्या पूरा मामला

  • ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस ईशान प्रताप सिंह मीरगंज के एसडीएम हैं.
  • एसडीएम ने शुक्रवार को गांव खिरका में स्थित फतेहगंज पश्चिमी सीएचसी का औचक निरीक्षण किया.
  • निरीक्षण में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संचित शर्मा गायब मिले.
  • फोन करने पर उन्होंने एसडीएम को पीएचसी शाही में होने की बात बताई.
  • एसडीएम ने एसओ शाही को पीएचसी में चिकित्सा अधीक्षक की मौजूदगी के बारे में बताने का निर्देश दिया.
  • पुलिस पीएचसी शाही पहुंची और चिकित्सा अधीक्षक वहां नहीं मिले.
  • एसडीएम ने फिर फोन मिलाया तो चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि आपको अस्पताल में निरीक्षण का अधिकार नहीं है और रिकॉर्ड दिखाने से मना कर दिया.
  • एसडीएम ने सीएमओ को फोन कर बताया तो सीएमओ ने चिकित्सा अधीक्षक के व्यवहार पर खेद जताया.
  • इसके बाद एसडीएम ने अस्पताल का निरीक्षण किया और जांच आख्या सीएमओ व जिलाधिकारी को भेज दी.

ये भी पढ़ें- बरेली: कुल की रस्म के साथ खत्म हुआ उर्स-ए-रजवी, कुल शरीफ में शामिल हुए रजा के लाखों दीवाने


मुझे फोन पर एसडीएम ईशान प्रताप सिंह ने जानकारी दी थी कि निरीक्षण के दौरान एमओआईसी ने विरोध किया है. हमारी कोशिश है कि सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें. विवाद की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. वीके शुक्ल, सीएमओ

एसडीएम को सीएचसी का निरीक्षण करने का अधिकार नहीं है. डीएम द्वारा नामित अधिकारी ही निरीक्षण कर सकता है. मेरे अंडर में 32 सब सेंटर हैं. मैं अपने किसी भी सेंटर पर जा सकता हूं. विजिट के समय मैं क्षेत्र में ही था.
-संचित शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक, सीएचसी फतेहगंज पश्चिमी

एमओआईसी अस्पताल में नहीं थे. पूछने पर पीएचसी शाही में होने की सूचना दी. चेक कराने पर वह पीएचसी शाही में नहीं मिले. मुख्य रिकार्ड एमओआईसी अपने साथ ले गए थे, इसलिए स्टाक की जांच नहीं हो सकी.
-ईशान प्रताप सिंह, एसडीएम

बरेली: फतेहगंज पश्चिमी सीएचसी का एसडीएम अचानक निरीक्षण करने पहुंचे, जहां चिकित्सा अधीक्षक नदारद मिले. इस पर एसडीएम ने चिकित्सा अधीक्षक से फोन पर बात की, जिस पर चिकित्सा अधीक्षक ने एसडीएम के साथ बहस कर ली. इस पर एसडीएम ने तुरन्त सीएमओ को भी लाइन पर लिया और निरीक्षण में पाई गई तमाम खामियों की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारी को भेज दिया.

जानकारी देते एसडीएम.

जानिए क्या पूरा मामला

  • ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस ईशान प्रताप सिंह मीरगंज के एसडीएम हैं.
  • एसडीएम ने शुक्रवार को गांव खिरका में स्थित फतेहगंज पश्चिमी सीएचसी का औचक निरीक्षण किया.
  • निरीक्षण में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संचित शर्मा गायब मिले.
  • फोन करने पर उन्होंने एसडीएम को पीएचसी शाही में होने की बात बताई.
  • एसडीएम ने एसओ शाही को पीएचसी में चिकित्सा अधीक्षक की मौजूदगी के बारे में बताने का निर्देश दिया.
  • पुलिस पीएचसी शाही पहुंची और चिकित्सा अधीक्षक वहां नहीं मिले.
  • एसडीएम ने फिर फोन मिलाया तो चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि आपको अस्पताल में निरीक्षण का अधिकार नहीं है और रिकॉर्ड दिखाने से मना कर दिया.
  • एसडीएम ने सीएमओ को फोन कर बताया तो सीएमओ ने चिकित्सा अधीक्षक के व्यवहार पर खेद जताया.
  • इसके बाद एसडीएम ने अस्पताल का निरीक्षण किया और जांच आख्या सीएमओ व जिलाधिकारी को भेज दी.

ये भी पढ़ें- बरेली: कुल की रस्म के साथ खत्म हुआ उर्स-ए-रजवी, कुल शरीफ में शामिल हुए रजा के लाखों दीवाने


मुझे फोन पर एसडीएम ईशान प्रताप सिंह ने जानकारी दी थी कि निरीक्षण के दौरान एमओआईसी ने विरोध किया है. हमारी कोशिश है कि सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें. विवाद की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. वीके शुक्ल, सीएमओ

एसडीएम को सीएचसी का निरीक्षण करने का अधिकार नहीं है. डीएम द्वारा नामित अधिकारी ही निरीक्षण कर सकता है. मेरे अंडर में 32 सब सेंटर हैं. मैं अपने किसी भी सेंटर पर जा सकता हूं. विजिट के समय मैं क्षेत्र में ही था.
-संचित शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक, सीएचसी फतेहगंज पश्चिमी

एमओआईसी अस्पताल में नहीं थे. पूछने पर पीएचसी शाही में होने की सूचना दी. चेक कराने पर वह पीएचसी शाही में नहीं मिले. मुख्य रिकार्ड एमओआईसी अपने साथ ले गए थे, इसलिए स्टाक की जांच नहीं हो सकी.
-ईशान प्रताप सिंह, एसडीएम

Intro:सीएचसी अधीक्षक ने एसडीएम से पूछा, आप होते कौन हैं चेक करने वाले


एसडीएम पहुंचे सीएचसी चेक करने तो गायब मिले अधीक्षक

दूसरे अस्पताल में होने की बात कही पता कराया तो वहां भी मिले गायब


बरेली फतेहगंज पश्चिमी सीएचसी का शुक्रवार को आई ए एस एसडीएम अचानक निरीक्षण करने पहुंचे तो बखेड़ा हो गया। अधीक्षक वहां थे ही नहीं फोन किया तो दूसरी सीएचसी पर होने का बहाना बना दिया एसडीएम ने पुलिस भेज कर पता लगाया तो अधीक्षक दूसरे अस्पताल में भी नहीं मिले दोबारा फोन करने पर उल्टा एसडीएम को ही पाठ पढ़ाने लगे बोले कि आप होते कौन हैं सीएचसी का निरीक्षण करने वाले आपको कोई अधिकार नहीं है। इस पर एसडीएम ने तुरन्त सीएमओ को भी लाइन पर लिया,इसके बाद निरीक्षण में पाई तमाम खामियों की रिपोर्ट बना को उच्च अधिकारी को भेज दी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस ईशान प्रताप सिंह मीरगंज के एसडीएम है ।एसडीएम ने शुक्रवार को गांव खिरका में स्थित फतेहगंज पश्चिमी कि सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में चिकित्सा अधीक्षक डां संचित शर्मा नहीं मिले ।फोन करने पर उन्होंने एसडीएम को पीएचसी शाही में होने की बात बताई ।एसडीएम ने एस ओ शाही को पीएचसी में चिकित्सा अधीक्षक की मौजूदगी के बारे में बताने का निर्देश दिया।पुलिस पीएचसी शाही पहुंची और चिकित्सा अधीक्षक वहां नही मिले।एसडीएम ने दोवारा चिकित्सा अधीक्षक को फोन किया तो उन्होंने एसडीएम से कहा आप किस अधिकार से आए है ।आपको अस्पताल में निरीक्षण का अधिकार नही है।रिकार्ड दिखाने से मना कर दिया ।उनकी एसडीएम से नोकझोंक हुई । एसडीएम ने सीएमओ को फोन कर बताया तो सीएमओ ने अधीक्षक के व्यवहार पर खेद जताया सीएचसी में एक चिकित्सक मरीजों को ओपीडी कर रहे थे दूसरे डॉक्टर की नाइट ड्यूटी थी अभिलेख न मिलने से स्टॉक की जांच नहीं हो सकी जननी सुरक्षा का काम देखने वाला कर्मचारी भी निरीक्षण में नहीं मिला अस्पताल का आरोप खराब मिला अस्पताल का आरओ खराब मिला।अस्पताल में आने वाले हेडपंप का दूषित पानी पी रहे है ।एंबुलेंस 108 में रखे बीपी जांचने की मशीन से एसडीम ने बीपी चेक कराया। एसडीएम ने जांच आख्या सीएमओ व जिलाधिकारी को भेज दी है।एमओआईसी ने शासन के निर्देश का हवाला दिया और कहा कि सीएचसी का निरिक्षण करने का अधिकार एसडीएम को नहीं है अस्पताल सीएचसी का निरीक्षण जिलाधिकारी ही कर सकते हैं या उनकी तरफ से नामित सीडीओ और एडीएम को निरीक्षण करने का अधिकार है।





सीएमओ ने फोन पर एसडीएम से जताया खेद सीएमओ डा. वीके शुक्ल ने एसडीएम से खेद जताया। उन्होंने कहा कि अगर एमओआईसी या स्टाफ ने कोई दुर्व्यवहार किया है तो वह उसके लिए खेद जताते हैं। जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

-------- मुझे फोन पर एसडीएम ईशन प्रताप सिंह ने जानकारी दी थी कि निरीक्षण के दौरान एमओआईसी ने विरोध किया है। हमारी कोशिश है कि सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें। विवाद की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। - डा. वीके शुक्ल, सीएमओ




-------- एसडीएम को सीएचसी का निरीक्षण करने का अधिकार नहीं है। डीएम द्वारा नामित अधिकारी ही निरीक्षण कर सकता है। मेरे अंडर में 32 सब सेंटर हैं। मैं अपने किसी भी सेंटर पर जा सकता हूं। विजिट के समय मैं क्षेत्र में ही था। - संचित शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक, सीएचसी फतेहगंज पश्चिमी



------- एमओआईसी अस्पताल में नहीं थे। पूछने पर पीएचसी शाही में होने की सूचना दी। चेक कराने पर वह पीएचसी शाही में नहीं मिले। मेन रिकार्ड एमओआईसी अपने साथ ले गए थ। इसलिए स्टाक की जांच नहीं हो सकी। एसडीएम रोगी कल्याण समिति का चेयरमैन होता है। - ईशान प्रताप सिंह, आईएएस, एसडीएम मीरगंजBody:------- एमओआईसी अस्पताल में नहीं थे। पूछने पर पीएचसी शाही में होने की सूचना दी। चेक कराने पर वह पीएचसी शाही में नहीं मिले। मेन रिकार्ड एमओआईसी अपने साथ ले गए थ। इसलिए स्टाक की जांच नहीं हो सकी। एसडीएम रोगी कल्याण समिति का चेयरमैन होता है। - ईशान प्रताप सिंह, आईएएस, एसडीएम मीरगंजConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.