बरेली : उत्तर प्रदेश में महिलाओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत लगातार जागरूक करने का कार्य चल रहा है. मिशन शक्ति और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के अंतर्गत महिलाओं की समाज के अंदर क्या भागीदारी है, किस तरह से वह अपने आप को सक्षम कर सकती हैं, इस पर लगातार बरेली प्रशासन कार्य कर रहा है. आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मिथलेश अग्रवाल के द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण पर विचार रखे गए.
'महिलाओं के लिए सरकार ने चलाई कई योजनाएं'
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मिथलेश अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिरण के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मिशन शक्ति और 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के अंतर्गत कई सारी योजनाएं महिलाओं के लिए चला रखी हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि महिलाएं समाज में आगे आकर अच्छा कार्य करें और अन्य महिलाओं को सशक्त करने का कार्य करें.
'महिलाओं के लिए लगातार काम कर रही प्रदेश सरकार'
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का कहना था कि बरेली जिला प्रशासन महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अच्छा कार्य कर रहा है. लगातार उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाएं ला रही हैं और महिलाओं को सक्षम करने का कार्य कर रही हैं ताकि वह समाज के अंदर मजबूती के साथ अपने आप को स्थापित कर सकें. वहीं केंद्रीय मंत्री का कहना था कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए जो भी सहायता केंद्र सरकार से चाहिए होगी वो हम मुहैया कराएंगे ताकि समाज के अंदर महिलाओं को उच्च स्थान मिल सके।
बरेली के अंदर महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा लगातार महिलाओं, बालिकाओं का सम्मान कराया जा रहा है. जगह-जगह विभाग के द्वारा मिशन शक्ति एवं 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के अंतर्गत महिलाओं को सशक्त करने के बारे में बताया जा रहा है.