बरेली: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बरेली के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने पुलिस लाइन में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया. एसएसपी ने खुद स्प्रे मशीन से पुलिस लाइन में कई जगहों को सैनिटाइज किया. इस दौरान पुलिस लाइन में स्थित आवासीय भवनों विभिन्न कार्यालयों को सैनिटाइज किया गया.
इस मौके पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि शहर की सामाजिक संस्था के सहयोग से पुलिस लाइन में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए जिले के थाने भी सैनिटाइज किए गए हैं. इस जानलेवा वायरस के खिलाफ अभियान में जनता का भी सहयोग मिल रहा है.
बता दें, बरेली जिला अब कोरोना वायरस से मुक्त घोषित हो चुका है. पूर्व में यहां कोरोना वायरस के 6 केस सामने आए थे, सभी इलाज के बाद स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. जिले का एक मात्र हॉटस्पॉट क्षेत्र पुलिस की मिगरानी में है. कोरोना के प्रकोपों को लेकर यहां लॉकडाउन का अनुपालन सख्ती से किया जा रहा है.