बरेली: जिले के थाना बहेड़ी क्षेत्र के नगर पालिका के सफाईकर्मी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना बहेड़ी में तहरीर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानें पूरी घटना
बहेड़ी थाना क्षेत्र के उनई गांव का रहने वाला नगर निगम ठेका सफाईकर्मी सोनू शुक्रवार को रोज की तरह सफाई का कार्य कर रहा था. वह मोहल्ला मोहम्मदपुर में नाले की सफाई कर रहा था, तभी अचानक वह बिजली के तार की चपेट में आ गया. जिसके कारण करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
वहीं परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए थाना बहेड़ी में बिजली विभाग पर कार्रवाई करने की तहरीर दी है. परिजनों का कहना है कि मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए. अभी 20 दिन पहले ही मृतक सोनू की शादी हुई थी. परिजनों ने विधवा पत्नी को नौकरी देने की मांग की है.
पढ़ें- विश्व दिव्यांग दिवस पर मिलने वाले पुरस्कार की धनराशि पांच गुना बढ़ी