बरेली: सुभाष नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को आरएसएस के जिला प्रचारक के साथ पुलिसकर्मियों के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था. जिसमें सुभाष नगर थाने में तैनात दो दारोगा और 6 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- बरेली: कार सवार बदमाशों ने इंटर के छात्र का किया अपहरण
पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार का कहना है कि एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई, जिसमें उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इस संबंध में सुभाष नगर थाने में दारोगा सुनील भारद्वाज और अंकित के साथ 6 अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप