ETV Bharat / state

ISC RESULT 2019: बरेली की ऋषिका ने 12वीं में देश में हासिल किया तीसरा स्थान

देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली जनपद की बेटी ऋषिका सिंह ने आईएससी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में देश में तीसरा स्थान हासिल किया है.ऋषिका अपनी सफलता का श्रेय टीचर और परिवार को देती हैं.

देश में तीसरा स्थान लाने पर ऋषिका के परिजनों में खुशी का माहौल.
author img

By

Published : May 8, 2019, 2:52 PM IST

बरेली : जिले की बेटी ऋषिका सिंह बग्गा ने आईएससी बोर्ड मे तीसरा स्थान लाकर देश में अपना नाम रोशन किया है. ऋषिका देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल में पढ़ती हैं. अपने वेल्हम गर्ल्स स्कूल में उन्होंने 12वीं क्लास में 99.50 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है.

देश में तीसरा स्थान लाने वाली ऋषिका ने बताए अपनी सफलता के राज.


परिजनों में खुशी का माहौल

  • ऋषिका बरेली के नामचीन बिल्डर रमनदीप बग्गा की बेटी हैं.
  • एक दिन पहले मां ने ऋषिका से भगवान से कुछ मांगने को कहा था. बातों ही बातों में ऋषिका ने 99 प्रतिशत अंक मांगें.
  • एक बार तो घर वालों को भी लगा कि यह ज्यादा है, लेकिन ऋषिका को भगवान के साथ खुद पर भी भरोसा था. मंगलवार को रिजल्ट आया तो यह भरोसा सही साबित हुआ.
  • ऋषिका के मनोविज्ञान, इतिहास और राजनीति विज्ञान में 100 में 100 नंबर हैं जबकि अर्थशास्त्र में 98 और अंग्रेजी में 97 अंक है.
  • ऋषिका आगे जाकर देश सेवा करना चाहती हैं.
  • ऋषिका पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन में आगे की पढ़ाई करना चाहती है.
  • ऋषिका अपनी सफलता का श्रेय टीचर ओर परिवार को देती हैं.

मैंने कोई खास योजना नहीं बनाई थी. मेरा प्रतिदिन का यह काम था कि मुझे एक से दो टॉपिक पूरा पढ़ना है. मेरे माता पिता ने मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं डाला. मेरी टीचर ने मेरा बहुत सहयोग किया है . टीचर ने इस बात का ध्यान रखा कि मेरे ऊपर ज्यादा दबाव न पड़े. मुझे राजनीति और अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध में गहरी रूचि है . मैं भविष्य में इसी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हूं.

-ऋषिका सिंह बग्गा, छात्रा

बरेली : जिले की बेटी ऋषिका सिंह बग्गा ने आईएससी बोर्ड मे तीसरा स्थान लाकर देश में अपना नाम रोशन किया है. ऋषिका देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल में पढ़ती हैं. अपने वेल्हम गर्ल्स स्कूल में उन्होंने 12वीं क्लास में 99.50 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है.

देश में तीसरा स्थान लाने वाली ऋषिका ने बताए अपनी सफलता के राज.


परिजनों में खुशी का माहौल

  • ऋषिका बरेली के नामचीन बिल्डर रमनदीप बग्गा की बेटी हैं.
  • एक दिन पहले मां ने ऋषिका से भगवान से कुछ मांगने को कहा था. बातों ही बातों में ऋषिका ने 99 प्रतिशत अंक मांगें.
  • एक बार तो घर वालों को भी लगा कि यह ज्यादा है, लेकिन ऋषिका को भगवान के साथ खुद पर भी भरोसा था. मंगलवार को रिजल्ट आया तो यह भरोसा सही साबित हुआ.
  • ऋषिका के मनोविज्ञान, इतिहास और राजनीति विज्ञान में 100 में 100 नंबर हैं जबकि अर्थशास्त्र में 98 और अंग्रेजी में 97 अंक है.
  • ऋषिका आगे जाकर देश सेवा करना चाहती हैं.
  • ऋषिका पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन में आगे की पढ़ाई करना चाहती है.
  • ऋषिका अपनी सफलता का श्रेय टीचर ओर परिवार को देती हैं.

मैंने कोई खास योजना नहीं बनाई थी. मेरा प्रतिदिन का यह काम था कि मुझे एक से दो टॉपिक पूरा पढ़ना है. मेरे माता पिता ने मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं डाला. मेरी टीचर ने मेरा बहुत सहयोग किया है . टीचर ने इस बात का ध्यान रखा कि मेरे ऊपर ज्यादा दबाव न पड़े. मुझे राजनीति और अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध में गहरी रूचि है . मैं भविष्य में इसी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हूं.

-ऋषिका सिंह बग्गा, छात्रा

Intro: बरेली की बेटी ऋषिका ने आईएससी बोर्ड मे तीसरा स्थान लाकर देश मैं अपना नाम रोशन कर है। ऋषिका देहरादून के बैलहेन्स कॉलेज में पढ़ती हैं अपने कॉलेज में उन्होंने 12वीं क्लास में 99.50% अंक लाकर टॉप किया है ।ऋषिका अपनी सफलता का श्रेय टीचर ओर परिवार को देती हैं ऋषिका आगे जाकर देश सेवा करना चाहती हैं। ऋषिका बरेली के नामचीन बिल्डर रमनदीप बग्गा की बेटी है।


Body:सिंह परिवार के लिए मंगलवार का दिन बड़ा ही खुशी लेकर आया ठीक 1 दिन पहले माँ ने ऋषि का से भगवान से कुछ मांगने को कहा था बातों ही बातों में ऋषि ने 99% प्रतिशत अंक मांगे एक बार तो घर वालों को भी लगा की यह ज्यादा है ।मगर ऋषिका को भगवान के साथ खुद पर भी भरोसा था। मंगलवार को रिजल्ट आया तो यह भरोसा सही साबित हुआ ऋषिका के मनोविज्ञान इतिहास और राजनीति विज्ञान में 100 में 100 नंबर हैं जबकि अर्थशास्त्र में 98 और अंग्रेजी में 97 अंक है।
बाइट:- ऋषिका सिंह बग्गा
ऋषिका पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन में आगे की पढ़ाई करना चाहती है इसके लिए लंदन पेरिस के दो कॉलेजों में प्रवेश मिल चुका है हाई रैंक आने के बाद और विकल्पों पर विचार कर रही हैं।


Conclusion:जिस प्रकार से बच्चों के नंबर आ रहे हैं उस हिसाब से अब बोर्ड ऑफिस को भी नई नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि बच्चे जिस प्रकार से हाई नंबर ला रहे हैं।तो बोर्ड ऑफिस को भी अब आगे चलकर हाई मार्क्स से ऊपर एक ग्रेट फाइनल करना पड़ेंगे। कियुकि आजकल के बच्चे पढ़ाई को लेकर अपने कैरियर को लेकर काफी गंभीर है और वह सही नोट्स के साथ और सही गाइडलाइन के साथ पढ़ाई कर रहे हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.