बरेलीः जिले में सांडों की लड़ाई अब आम बात हो गई है. यहां हर दिन बेसहारा गोवंशों को चौक चौराहों पर लड़ते झगड़ते देखा जा सकता है. बता दें कि हर दिन बेसहारा घूमने वाले इन गोवंशों की वजह से लोगों में खौफ है.
सांडों की लड़ाई से मार्केट में अफरातफरी का माहौल
बुधवार को तो दो सांडों का रौद्र रूप और आतंक उस वक्त देखने को मिला जब नगर कोतवाली के ठीक सामने दोनों सांड आपस में लड़ बैठे. लड़ते सांडों की वजह से सड़क पर गुजर रहा हर शख्स सहम गया. नॉवेल्टी चौराहा तक उनके आतंक से लोग इतने डर गए कि दुकानों के शटर तक लोग बन्द करके भाग खड़े हुए. पुलिसकर्मियों ने भी किसी तरह अपनी जान बचाई, जबकि कई बाइक भी सांडों की इस लड़ाई की चपेट में आ गई.
बुजुर्ग की हालत नाजुक
बीते मंगलवार को करीब 80 वर्षीय बुजुर्ग को एक आवारा सांड ने बारादरी थाना क्षेत्र में जोरदार टक्कर मार दी. सांड के मारने की वजह से बुजुर्ग किसी फुलटबॉल की तरह हवा में करीब 10 फीट ऊपर उछल गए. फिलहाल एक निजी हॉस्पिटल में बुजुर्ग भर्ती हैं, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
लोगों ने ध्यान नहीं देने का लगाया आरोप
शहर के लोगों से ईटीवी भारत ने जब इस बारे में बात की तो लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम की लापरवाही की वजह से बेलगाम आवारा पशु शहर में घूमा करते हैं. नागरिकों का कहना है कि कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा, जबकि सड़कों पर बेलगाम गोवंशों की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में भाजपा चलाएगी बूथ संपर्क अभियान, गिनाएगी सरकार की उपलब्धियां