बरेली: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी बुधवार को बरेली पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. वो जिले के बहेड़ी में किसान महापंचायत में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल नेता प्रदेश के अलग अलग जनपदों में पहुंचकर महापंचायत कर रहे हैं. सैंकडों कार्यकर्ताओं ने युवा नेता व पूर्व सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया.
यह भी पढ़ें: निर्भया केस के वकील बोले, शबनम को बरेली जेल ट्रांसफर करना मानवाधिकार का उल्लंघन
सरकार से हैं नाखुश
इस मौके पर ईटीवी भारत से उन्होंने खुलकर तमाम मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि 111 दिन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन को हो गए हैं, लेकिन सरकार किसी बड़े दवाब में है. जिस वजह से सरकार झुकने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि वो लगातार किसानों से रूबरू हो रहे हैं और सरकार की नीति से वो भी नाखुश हैं.
जयंत ने बताया कि प्रदेश भर में RLD अब तक 40 महापंचायत कर चुका है. किसानों और युवाओं को सरकार की नीयत व नीति समझ आ रही है. इस मौके पर उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि सरकार महंगाई पर नकेल कसने में फेल है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कील बिछाई, आसु गैस के गोले छोड़े तमाम जतन किये, लेकिन किसान नहीं झुका इसलिए अब तक आंदोलन नहीं रुका.
कृषि कानूनों के खिलाफ रहेगी जंग जारी
मथुरा में 19 मार्च को सपा मुखिया के साथ होने वाली सभा को लेकर उन्होंने कहा कि राजनीतिक मुद्दों को लांघकर हम कृषि कानूनों को खत्म करने के लिए साथ हैं. उन्होंने कहा कि वो पहले भी साथ थे और आगे भी प्रदेश में हम साथ रहकर प्रदेश की जनता को बेहतर विकल्प देने का काम करेंगे. उन्होंने किसान महापंचायतों को सफल बताते हुए कहा कि हर वर्ग में सरकार के खिलाफ गुस्सा है.
किसानों के मुताबिक सरकार नहीं कर रही काम
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जयंत ने कहा कि पिछले कुछ समय में सबसे अधिक धन एकत्र करने वाला एक ही नाम है वो है अडानी. जयंत बोले जो किसान चाहते हैं उन उम्मीदों पर सरकार नहीं उतर रही है.
लगातार हो रहा महापंचायतों का आयोजन
युवा नेता व पूर्व सांसद जयंत चौधरी लगातार अलग-अलग जिलों में कृषि कानूनों के विरोध में जनता से कनेक्ट हो रहे हैं. लगातार पार्टी की तरफ से किसान महापंचायतों का आयोजन किया जा रहा है.