बरेली: बारादरी थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय युवक की गुरुवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. परिजनों ने हत्या की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, बारादरी थाना क्षेत्र के अग्रसेन नगर कॉलोनी निवासी राज गुप्ता नेपाल में सब्जी की आढ़त का व्यापार करता था. इन दिनों छुट्टी पर वह अपने घर आया था. सभी परिजन एक शादी समारोह में रिश्तेदारी में गए थे. देर रात घर लौटे परिजनों ने चारपाई पर खून से लथपथ राज गुप्ता का शव देखकर दंग रह गए. शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों की चीख पुकार सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. साथ ही परिजनों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस के अनुसार युवक की गोली मारकर हत्या की गई है.
बारादरी थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि एक युवक की गुरुवार की देर रात उसके घर में ही अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है. परिजनों की तहरीर पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- चचेरे भाइयों ने सूरत में रची थी फौजी की हत्या की साजिश