बरेली: जिले में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. निजी अस्पताल भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रहे हैं. जिले के एक निजी हॉस्पिटल ने गरीब कोविड मरीजों के लिए 50 बेड का वार्ड तैयार किया है. अस्पताल ने ऐसे मरीजों को भर्ती कर उनका नि:शुल्क इलाज देने का फैसला किया है.
50 बेड के वार्ड में ऑक्सीजन-ICU की होगी व्यवस्था
गरीबों के लिए बनाए गए 50 बेड के वार्ड में ऑक्सीजन, आईसीयू के साथ जीवन रक्षक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस वार्ड में हर उम्र के संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक ऐसे मरीजों का हर वक्त मेडिकल स्टॉफ ध्यान रख उचित इलाज करेगा. अस्पताल की मंशा है कि रुपये के अभाव में किसी गरीब की जान न जाए.
इसे भी पढ़ें-'कोविड-19 की दूसरी लहर की तीव्रता का अंदाज नहीं था, और लहरों के लिए तैयार रहना होगा'
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर में इलाज के अभाव में बहुत लोगों की जान चली गई. कुछ संक्रमितों को समय पर इलाज नहीं मिल पाया तो कहीं अस्पतालों में बेड नहीं खाली मिले. अस्पताल के चेयरमैन और बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पूर्व गरीब, असहाय लोगों के लिए 50 बेड आरक्षित किए गए हैं. इन मरीजों से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा. ऐसे पीड़ित मरीजों का हॉस्पिटल हर संभव मदद करेगा.