बरेली: कोरोना काल में मार्च-अप्रैल में बरेली जिला कारागार से पैरोल पर छोड़े गए कैदियों में से अभी तक 23 कैदी वापस नहीं पहुंच सके हैं, जबकि पैरोल की समयावधि भी पूरी हो चुकी है. शासन की मंशा के मुताबिक बरती गई ढिलाई के बाद अब बरेली जेल प्रशासन पैरोल खत्म होने के बाद इनके आने का इंतजार कर रहा है.
बरेली जिला कारागार से 83 बंदी पैरोल पर
इस बारे में ईटीवी भारत ने बरेली जेल अधीक्षक वीर विक्रम सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि कुल 83 बंदियों को पैरोल पर शासन के द्वारा मिले पत्र के बाद उनके घर तक छोड़ा गया था. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में मिली इस राहत के बाद कुछ लोगों ने ही समयसीमा समाप्त होने पर वापस जेल का रुख किया. जेल अधीक्षक वीर विक्रम सिंह ने बताया कि अभी भी 23 बंदी जेल से पैरोल पर जाने के बाद वापस नहीं पहुंचे हैं. जिला कारागार प्रशासन इन कैदियों का इंतजार कर रहा है. वीर विक्रम सिंह ने बताया नवम्बर की 13 तारीख को ऐसे बंदियों को वापस आ जाना चाहिए था. अब धीरे-धीरे एक माह अतिरिक्त समय होने जा रहा है, लेकिन 23 बंदियों ने अभी तक वापसी नहीं की है.
जेल प्रशासन ने लिखी पुलिस को चिट्ठी
इस बारे में बरेली जेल सुपरिटेंडेंट का कहना है कि जो बंदी अभी तक वापस नहीं आए हैं, ऐसे बंदियों के थाना क्षेत्रों में संबंधित थानेदारों और कोतवालों को सूचना दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन इस मामले में काफी गम्भीर है. उन्होंने बताया कि पुलिस से सम्पर्क करके स्पष्ट कर दिया गया है कि जो भी बंदी अब तक पैरोल के बाद जेल वापिस नहीं लौटे हैं उन्हें गिरफ्तार करके पुनः सलाखों के पीछे लाया जाएगा.