ETV Bharat / state

जेल में कैदी ने जूते और पैजामे की डोरी से फांसी का फंदा बनाकर लगाया मौत को गले - भोजीपुरा थाना क्षेत्र

बरेली जिला जिला में बंद कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पत्नी की हत्या के आरोप में एक महीने पहले आजीवन कारावास की सजा हुई थी.

etv bharat
बरेली जिला जिला
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 10:31 PM IST

बरेलीः जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी ने बुधवार को जेल के शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना में बाद जेल में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे जेल के अधिकारियों और पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला आबिद (53) पर 2014 में पत्नी फातिमा की हत्या का आरोप लगा था. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था और मामला कोर्ट में विचाराधीन था. 18 जून 2022 को बरेली की अदालत में आबिद को आजीवन कारावास व 2,000 जुर्माने की सजा सुनाई थी. इसके बाद आबिद जिला जेल की सलाखों के पीछे रह रहा था.


बताया जा रहा है कि जिला जेल के आहते नंबर दो के शौचालय का दरवाजा जब काफी देर तक नहीं खुला तो बंदियो ने बंदी रक्षक को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे जेल प्रशासन के अधिकारियों ने देखा कि आहते नंबर दो में बंद कैदी आबिद जूते का फीता और पैजामे के डोरी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

पढ़ेंः मथुरा जिला कारागार में कैदी ने लगाई फांसी

जिला जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला ने बताया कि आजीवन कारावास के बंदी ने शौचालय में सुसाइड कर लिया है. पिछले महीने ही बंदी को पत्नी की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. सुसाइड के पीछे का कारण पता लगाया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेलीः जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी ने बुधवार को जेल के शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना में बाद जेल में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे जेल के अधिकारियों और पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला आबिद (53) पर 2014 में पत्नी फातिमा की हत्या का आरोप लगा था. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था और मामला कोर्ट में विचाराधीन था. 18 जून 2022 को बरेली की अदालत में आबिद को आजीवन कारावास व 2,000 जुर्माने की सजा सुनाई थी. इसके बाद आबिद जिला जेल की सलाखों के पीछे रह रहा था.


बताया जा रहा है कि जिला जेल के आहते नंबर दो के शौचालय का दरवाजा जब काफी देर तक नहीं खुला तो बंदियो ने बंदी रक्षक को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे जेल प्रशासन के अधिकारियों ने देखा कि आहते नंबर दो में बंद कैदी आबिद जूते का फीता और पैजामे के डोरी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

पढ़ेंः मथुरा जिला कारागार में कैदी ने लगाई फांसी

जिला जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला ने बताया कि आजीवन कारावास के बंदी ने शौचालय में सुसाइड कर लिया है. पिछले महीने ही बंदी को पत्नी की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. सुसाइड के पीछे का कारण पता लगाया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.