बरेलीः मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित टीचर्स कॉलोनी में रह रही प्राथमिक विद्यालय मंडनपुर की प्रधानाचार्य के इकलौते पुत्र ने शुक्रवार की देर फांसी के फंदे पर झूल कर मौत को गले लगा लिया. शनिवार की दोपहर के बाद शव को फंदे पर लटका देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में मामले की जांच पड़ताल कर शव को नीचे उतारकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया. पुलिस ने घटना स्थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद हरथला निवासी प्रधानाचार्य रीमा भारती मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव मंडनपुर के प्राथमिक विद्यालय में प्रधाना अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं. उनका विवाह मुरादाबाद निवासी दुर्गा प्रसाद कश्यप एडवोकेट से हुआ था, जिनसे एक पुत्र देवांश कश्यप (15) वर्षीय था.
पति-पत्नी में अनबन के कारण अलग हुए रिश्ते
पति -पत्नी दोनो में अनबन के कारण देवांश अपनी मां के साथ रहता था. पति दुर्गा प्रसाद कश्यप से रिश्ते खराब हो जाने से प्रधाना अध्यापिका टीचर कॉलोनी में रहने लगी थी.
नैनीताल के स्कूल में बेटे का करा दिया था एडमिशन
देवांश छुट्टी में अपने घर मीरगंज आया हुआ था. मां के मुताबिक बीती रात वह अपने कमरे में सोया था देखा तो वह कमरे में लगे छत के कंडे से लटका हुआ था.
यह भी पढ़ेंः-पंचायत चुनाव की मतगणना आज, उम्मीदवारों की किस्मत के खुलेंगे बैलेट बॉक्स
थाना प्रभारी दया शंकर ने फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरिक्षण किया. जांच पड़ताल के बाद शव को नीचे उतार कर पंचायत नामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया.